सोशल मीडिया पर भालू का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लड़कियों को पार्क में घूमते हुए देखा जा सकता है. इसी दौरान एक भालू उनके बीच पहुंच जाता है. वीडियो को रेक्स चैपमैन के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए इसका कैप्शन दिया, "इस लड़की के नर्व्स स्टील के बने हुए हैं. उसने इतने बड़े शख्स के साथ सेल्फी ली है."
भालू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वीडियो में भालू को एक लड़की को सूंघते हुए देखा जा सकता है. भालू लड़कियों के बीच पहुंचकर पांव से लेकर सिर तक खड़े होकर लड़की को सूंघता है. इस दौरान लड़की अपने आपको बहुत ही शांत रहते हुए उसके साथ सेल्फी लेती हुई दिखाई देती है. लड़की को सूंघने के बाद भालू जमीन पर नीचे आ जाता है. मगर वहां से हटने के बजाए दोबारा वापस आकर उसके पांव को काटने की कोशिश करता है.