Australian PM Anthony Albanese Falls Off Stage: ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ गुरुवार (3 अप्रैल) को न्यू साउथ वेल्स में एक अभियान कार्यक्रम के दौरान मंच से गिर गए.यह घटना उस समय हुई जब प्रधानमंत्री मई के राष्ट्रीय चुनाव के लिए एक अभियान कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण के बाद फ़ोटो खिंचवा रहे थे. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में अल्बानीज को मंच से गिरते हुए दिखाया गया है, जबकि वह दूसरी तरफ जा रहे थे. उस दौरान वो पीछे हटते ही गिर पड़ा, जिससे दर्शक दंग रह गए.

कुछ ही पल में, उन्होंने खुद को संभाला, मुस्कुराए और भीड़ को दोनों हाथों से इशारा किया कि वह ठीक हैं. बाद में जब ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (ABC) के साथ एक रेडियो इंटरव्यू में उनसे इस घटना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसे हल्के में लेते हुए कहा कि मैं एक कदम पीछे हट गया. मैं मंच से नहीं गिरा... बस एक पैर नीचे चला गया, लेकिन मैं अच्छा था. इस जवाब ने साबित किया कि वह इस घटना को ज्यादा तूल नहीं देना चाहते थे.

चुनावी दौड़ में व्यस्त हैं अल्बानीज़प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ वर्तमान में 3 मई को होने वाले ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय चुनाव के लिए प्रचार अभियान में जुटे हैं. उनकी पार्टी लेबर पार्टी (Labor Party), पीटर डटन के नेतृत्व वाली रूढ़िवादी लिबरल-नेशनल पार्टी (Liberal-National Party) के खिलाफ कड़ी टक्कर दे रही है.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ये पहली बार नहीं है, जब किसी देश के शीर्ष नेता प्रोग्राम के दौरान गिर गए हो. इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन कई बार अपने कार्यकाल के दौरान गिर चुके हैं. एक बार वो प्लेन पर चढ़ते वक्त लड़खड़ा गए थे. उसके अलावा एयरफोर्स के कार्यक्रम में वो स्टेज से उतरने के समय गिर पड़े थे. हालांकि, उस दौरान उन्हें किसी तरह की गंभीर चोट का सामना नहीं करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें: ट्रंप ने 32% टैरिफ लगया तो भड़का ताइवान, कहा- यह सही नहीं हम जल्द  शिकायत करेंगे