Vijay Mallya Interview: भारत इस समय भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण की कोशिश में लगा हुआ है. इस बीच विजय माल्या ने किंगफिशर एयरलाइन्स के डूबने को लेकर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत प्रणब मुखर्जी पर भी निशाना साधा. उन्होंने 2008 के आर्थिक मंदी का जिक्र करते हुए कहा कि वे कंपनी की खराब हालत के दौरान प्रणब मुखर्जी के पास गए थे.
प्रणब मुखर्जी को बताई थी अपनी परेशानी- माल्या
राज शमानी के पॉडकास्ट में विजय माल्या ने दावा किया कि प्रणव मुखर्जी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि बैंक उनके एयरलाइन को बचाए रखेगा. किंगफिशर एयरलाइन्स को लेकर हुई परेशानयों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "मैं प्रणब मुखर्जी के पास गया और कहा था कि एक परेशानी है. एयरलाइन के काम को करने की जरूरत है. विमानों की संख्या घटाने, कर्मचारियों को निकालने की जरूरत है क्योंकि जिस तरह की आर्थिक मंदी है उसमें काम नहीं हो सकता है. इस मंदी का असर सभी सेक्टर पर पड़ा था."
हमने कहा गया कि बैंक करेगा मदद- माल्या
माल्या ने दावा किया, "मुझे कहा गया कि आप काम जारी रखिए बैंक आपकी मदद करेगा. इसके बाद से ही किंगफिशर एयरलाइन्स के लिए संघर्ष के दिन शुरू हो गए." इस दौरान विजय माल्या ने भारत ने कहा कि वह भारत लौटाना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए उन्होंने सरकार के सामने कुछ शर्तें रखी है. उन्होंने कहा कि भारत में निष्पक्ष सुनवाई और सम्मानजनक जीवन की गारंटी नहीं है.
विजय माल्या ने इस पॉडकास्ट में अपने पिता का जिक्र करते हुए कहा, मेरा बचपन सख्त अनुशासन में बीता. मेरे पिता ने मुझसे कहा कि अगर मेहनत नहीं करोगे तो मेरे बिजनेस में जगह नहीं है. कोलकाता में मेरे पिता विट्ठल माल्या UB ग्रुप के चेयरमैन थे. बीकॉम के बाद मैं UB ग्रुप में ट्रेनी रहा, जहां मुझे 400 रुपये महीने की तनख्वाह मिलती थी.
ये भी पढ़ें : '6 मई की रात बरसी कयामत, PAK को सिंदूर से याद आएगी शिकस्त', जानें कश्मीर से क्या-क्या बोले पीएम मोदी | बड़ी बातें