US United Healthcare CEO: यूनाइटेड हेल्थ के सीईओ ब्रायन थॉम्पसन की बुधवार सुबह मिडटाउन मैनहट्टन में हत्या कर दी गई. घटना स्थल पर गोली मारने वाले शूटर की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. पुलिस की जांच जारी है. CNN की रिपोर्ट के अनुसार, हत्यारे का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में संदिग्ध को घटना से कुछ समय पहले स्टारबक्स में रुकते और फिर ई-बाइक पर सेंट्रल पार्क की ओर भागते हुए देखा गया.
जांच अधिकारियों के अनुसार, संदिग्ध ने अपर वेस्ट साइड के एक हॉस्टल में चेक-इन करने के लिए फेक न्यू जर्सी ड्राइवर लाइसेंस का इस्तेमाल किया था. यह आईडी 30 नवंबर को चेक-इन के दौरान उपयोग की गई थी.
थॉम्पसन का योगदान और कंपनी का परिचययूनाइटेड हेल्थ, अमेरिका की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी है. ब्रायन थॉम्पसन अप्रैल 2021 से यूनाइटेड हेल्थ ग्रुप की यूनिट यूनाइटेड हेल्थकेयर के सीईओ थे. उनकी हत्या ऐसे समय हुई जब शहर के रॉकफेलर सेंटर में वार्षिक क्रिसमस ट्री लाइटिंग कार्यक्रम होने वाला था. पुलिस ने पुष्टि की है कि यह कार्यक्रम सुरक्षा के बीच निर्धारित समय पर आयोजित किया जाएगा.
सुरक्षा और सामुदायिक प्रतिक्रियापुलिस ने घटना के बाद से इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है. वहीं संदिग्ध की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं. न्यूयॉर्क शहर के निवासियों और व्यावसायिक समुदाय ने घटना पर गहरा दुख और चिंता व्यक्त की है. बता दें कि ब्रायन थॉम्पसन की हत्या ने न केवल व्यावसायिक जगत को स्तब्ध कर दिया है, बल्कि न्यूयॉर्क शहर में सुरक्षा चिंताओं को भी बढ़ा दिया है. पुलिस की तेजी से जांच और संदिग्ध की जल्द गिरफ्तारी इस मामले को सुलझाने के लिए अहम होगी.
ये भी पढ़ें: US News: डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले से बढ़ने वाली है 'ड्रैगन' की टेंशन! इस व्यक्ति को नियुक्त किया चीन का राजदूत