वॉशिंगटन: अमेरिका दुनिया में कोरोना वायरस का केंद्र बन गया है. यहां महामारी लगातार भयावह रूप लेती जा रही है. गुरुवार को अमेरिका में 22,104 नए केस सामने आए और 1,031 कोरोना पीड़ितों की मौत हो गई. पूरी दुनिया के करीब एक तिहाई कोरोना मरीज अमेरिका में ही हैं. यहां 19.23 लाख से ज्यादा कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं. न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, कैलिफॉर्निया, फ्लोरिडा में सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं.


अमेरिका में अबतक 110,173 लोगों की मौत
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या शुक्रवार सुबह तक बढ़कर 19 लाख 23 हजार पार हो गई. वहीं कुल 1 लाख 10 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 7 लाख 09 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. कुल 6 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 33 फीसदी लोग इस बीमारी ठीक हो चुके हैं.


अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 383,899 केस सामने आए हैं. सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 30,281 लोग मारे गए हैं. इसके बाद न्यू जर्सी में 164,519 कोरोना मरीजों में से 12,006 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.


अमेरिका में गांधी की प्रतिमा को पहुंचाया गया नुकसान
अमेरिका में कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है. वहीं अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस बीच वॉशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास के बाहर लगी महात्मा गांधी की मूर्ति को कुछ अज्ञात तत्वों ने नुकसान पहुंचाया है. भारत में अमेरिका के राजदूत केन जस्टर ने इस घटना को लेकर खेद प्रकट किया है. केन जस्टर ने कहा, "वॉशिंगटन डीसी में महात्मा गांधी की मूर्ति के साथ हुए दुर्व्यवहार की घटना से हम शर्मिदा हैं. इसके लिए हम माफी मांगते हैं."


ये भी पढ़ें-


लंदन: भारतीय मूल के ब्रिटिश मंत्री आलोक शर्मा की कोरोना जांच रिपोर्ट आई निगेटिव


अमेरिका: राष्ट्रपति ट्रंप की बेटी टिफनी ने किया प्रदर्शनकारियों का समर्थन, शेयर की ये पोस्ट