US man in captive for 20 years : दुनिया में आपने लोगों को अगवा होने और बंधक बनाए जाने को लेकर कई कहानी सुनी होगी. पर क्या कभी सुना है एक मां ने अपने बेटे को बंधक बनाकर रखा हो. जी हां, कनेक्टिकट की एक मां ने अपने सौतेले बेटे को 20 सालों से भी ज्यादा समय तक बंधक बनाकर रखा हुआ था. इस बात का खुलासा तब हुआ जब 32 साल के पीड़ित सौतेले बेटे ने पिछले महीने इस कैद से आजाद होने के लिए जानबूझकर घर में आग लगा दी थी.

इस मामले का खुलासा होने के बाद महिला पर सौतेले बेटे को भयानक परिस्थितियों में बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि 56 साल की किम्बर्ली सुलिवन को बुधवार (12 मार्च) को इस भयानक अपराध का आरोप लगाकर हिरासत में ले लिया गया है. यह घटना वाटरबरी स्थित परिवार की घर में आग लगने से एक महीने ही सामने आई है.

अदालत के दस्तावेजों के मुताबिक, आरोपी महिला सुलिवन घर से बाहर चली गई और 17 फरवरी को उसके सौतेले बेटे को फायर विभाग के कर्मियों ने घर से घसीटे हुए बाहर निकाला था. उसने इस बात को स्वीकार किया कि उसने घर के छोटे से स्टोरेज एरिया में आग जलाई थी, जहां उसे सोने के लिए मजूबर किया गया था. उसने फायर विभाग के कर्मी से कहा, “मैं अपनी आजादी चाहता हूं.”

अधिकारियों ने इस बात का दावा किया कि महिला ने घर के जलने से पहले अपने गंभीर रूप से कुपोषित सौतेले बेटे को किसी भयानक फिल्म के तरह कैद कर रखा था, जहां से भागने के लिए उसने घर को आग लगा दिया.

महिला के वारंट के मुताबिक, पुलिस ने उस युवक को अत्यंत कमजोर और बहुत गंदा, जिसके बाल बेहद गंदे होने के कारण पूरे अस्त व्यस्त थे. पीड़ित युवक ने बताया की जब वह करीब 11 साल का था, तभी से उसकी सौतेली मां उसे घर में बंधक बना रखा था.

यह भी पढ़ेंः बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस हाइजैक को लेकर PAK सेना का बड़ा दावा, अफगानिस्तान में रची गई थी साजिश