अमेरिका और चीन के बीच टेंशन लगातार बढ़ती जा रही है. दोनों देशों ने अपने यहां एक दूसरे के दूतावास बंद कर दिए, इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. इस बीच, अमेरिका के लड़ाकू विमान शंघाई के करीब जा पहुंचे. एक विमान शंघाई से 100 किमी से भी कम दूरी पर आ गया था.


दक्षिण चीन सागर पर नजर रखने वाले चीनी थिंक टैंक के अनुसार, रविवार को अमेरिकी P-8A पनडुब्बी रोधी लड़ाकू विमान और एक EP-3E टोही विमान ताइवान जलसंधि में घुस आया. इन दोनों विमानों ने झेजियांग और फुजियान तट के नजदीक उड़ान भरते नजर आए. थिंक टैंक ने ये भी कहा किएक अमेरिकी युद्धपोत, विध्वंसक यूएसएस राफेल पेराल्टा विमान के नीचे पानी में गश्त कर रहा था.


थिंक टैंक के एक ट्वीट में लिखा, "P-8A लड़ाकू विमान शंघाई से 76.5 किमी की दूरी पर आ गया. ये हाल के सालों में अबतक सबसे करीब आने वाले अमेरिकी लड़ाकू विमानों में से एक है. दूसरा लड़ाकू विमान EP-3E फुजियान के दक्षिणी तट के 106 किमी दायरे में आ गया."


12 दिन से जारी है हलचल
चाइनीज थिंक टैंक का दावा है कि अमेरिकी विमान पिछले 12 दिनों से लगातार उड़ान भर रहे हैं. थिंक टैंक के अनुसार लगातार, यह 12वां दिन था जब अमेरिकी विमान चीन के नजदीक आए. थिंक टैंक ने सोमवार को फिर ट्वीट किया कि अमेरिकी वायुसेना का RC-135 रेकी करने के लिए ताइवान के एयरस्पेस में दाखिल हुआ. इसके बाद थिंक टैंक ने फिर ट्वीट किया कि EP-3E गुआन्गडॉन्ग के 100 किमी नजदीक आ गया.


ये भी पढ़ें-
पाकिस्तान और चीन के छक्के छुड़ाने भारत आ रहा है राफेल, जानिए क्या है इस एयरक्राफ्ट की खूबियां
चीन में चेंगदू वाणिज्य दूतावास से उतारा गया अमेरिकी झंडा, अधिकारियों ने खाली किया परिसर