Indian immigrants: अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने विदेशी नागरिकों के लिए नए नियम जारी किए हैं. नए नियमों के मुताबिक 30 दिनों से ज्यादा समय तक रहने वाले विदेशी नागरिकों को फेडरल गवर्नमेंट के अंतर्गत खुद को रजिस्टर कराना होगा. अमेरिकी विदेश विभाग की हिंदुस्तानी प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड ने इन सब मामलों को लेकर जानकारी दी.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मार्गरेट मैकलियोड ने कहा कि ये अमेरिका के सुरक्षा मंत्रालय की नीति है, जो भी विदेशी नागरिक अमेरिका में 30 दिनों से ज्यादा समय तक रहना चाहते हैं उन्हें DHS के साथ खुद को रजिस्टर कराना होगा. साथ ही उन्होंने बताया कि विदेशी नागरिकों की मदद के लिए एक सीबीपी होम ऐप भी बनाया गया है, जिसके जरिए उन्हें और ज्यादा जानकारी मिल सकती है.
अवैध प्रवासियों के आंकड़े बताने से किया इनकारप्रवासियों को लेकर उन्होंने कहा कि जो लोग अमेरिका में नियमों का पालन कर रहे हैं, जो कानूनी तरीके से रह रहे हैं उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. डिपोर्ट करने वालों की संख्या को लेकर उन्होंने कहा कि इसकी संख्या बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन मैं कोई आंकड़ा नहीं बता सकती.
अवैध भारतीय प्रवासियों को भेजे जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर अमेरिकी विदेश विभाग की हिंदुस्तानी प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले को लेकर भारत सरकार और अमेरिकी सरकार के बीच अपने स्तर से बातचीत चल रही है.
भारतीयों को हथकड़ी लगाने पर क्या कहा ?अमेरिकी प्लेन से भारतीयों को हथकड़ी लगाकर भेजे जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर मार्गरेट मैकलियोड ने कहा कि वो प्रवर्जन अधिकारियों का फैसला होता है. उन्होंने आगे कहा कि बच्चों और महिलाओं को हथकड़ियां नहीं लगाई जाती हैं. हालांकि, हथकड़ी लगाने का फैसला अधिकारी खुद से लेते हैं. कुछ लोगों पर हिंसा करने का आरोप था इसलिए अन्य लोगों की सुरक्षा को लेकर उन्हें हथकड़ियां लगाई गईं.
ये भी पढ़ें: