US Sheriff deployed drones : न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक एक अमेरिकी शेरिफ ने अपने काउंटी के ऊपर मंडरा रहे रहस्यमय चीजों के झुंड का पता लगाने के लिए किए गए अपने प्रयासों के बारे में बताया. हालांकि वे आसानी से उनसे बचकर निकल गए.

ओशन काउंटी के शेरिफ माइकल मास्ट्रोनार्डी ने बताया कि उनके कार्यालय ने गुरुवार (12 दिसंबर) को एक इंडस्ट्रियल ग्रेड ड्रोन तैनात किया था, ताकि स्थानीय अधिकारी समुद्र से आते हुए देखे गए 50 अनमैन एरियल व्हीकल्स (UAV) में से एक का पीछा कर सकें. अधिकारी ने तुरंत ही स्टेट पुलिस, एफबीआई और यूएस कोस्ट गार्ड को इसके बारे में सूचना दी. जिसके बाद कोस्ट गार्ड के अधिकारियों ने अपने एक जहाज के पीछे आठ फुट पंखों वाले 13 ड्रोन का एक समूह को देखा.

मुझे समझ नहीं आ रहा कि कल रात मैंने क्या देखा- रिच मैकह्यू

शेरिफ मास्ट्रोनार्डी ने न्यूज नेशन रिपोर्टर रिच मैकह्यू को बताया कि ये असामान्य ड्रोन तेजी से पकड़ में आने से बचने में सक्षम थे. वो आम ड्रोन के मॉडलों की तरह हीट सिग्नेचर में नहीं छोड़ते हैं.

रिच मैकह्यू ने कहा, "अगर ये हमारे मिलिट्री के ड्रोन नहीं हैं तो यह बेहद डरावनी बात है." उन्होंने कहा, "ये चीज़ें फिक्स्ड-विंग जैसी दिखती हैं और इनमें कई लाइट्स हैं. मुझे सच में यह समझ नहीं आ रहा कि मैंने पिछली रात को आखिर क्या देखा. मैं और फोटोग्राफर दोनों ही चौंक गए थे."

न्यू जर्सी के ऊपर देखे गए दर्जनों अज्ञात ड्रोन

न्यू जर्सी के ऊपर दर्जनों अज्ञात ड्रोन उड़ते हुए देखे गए. जिसमें से हाल ही में अटलांटिक महासागर से 50 से अधिक ड्रोन निकलते हुए देखे गए. यह घटना जनता और अधिकारी दोनों को चकित कर गई, जिसके बाद राज्य और संघीय अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग की गई हैं.

ओशन काउंटी शेरिफ विभाग उन ड्रोन की जांच कर रहा है जिन्हें फिक्स्ड-विंग एयरक्राफ्ट के रूप में जाना जाता है. इनमें कई तरह की लाइट्स और 8 से 10 फीट के बीच विंगस्पैन हैं. इन ड्रोन्स को ट्रैक करना मुश्किल साबित हो रहा है, क्योंकि ये सामान्य ड्रोन की तरह हीट सिग्नेचर्स नहीं छोड़ते, जिससे पहचान की कोशिशों में बाधा आ रही है.

यह भी पढ़ेंः जिस मिसाइल को बनाने में फेल हुआ अमेरिका, वैसी भारत ने बना ली 3-3 Missile, टेंशन में पाक-चीन