Donald Trump Security: अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस के बाहर एक हथियारबंद शख्स को सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने गोली मार दी. फिलहाल संदिग्ध को अस्पताल ले जाया गया है. इस घटना रविवार (9 मार्च 2025) की देर रात (स्थानीय समयनुसार) की है. इस घटना के वक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा में थे.
व्हाइट हाउस के बाहर हथियार लहरा रहा था शख्स
सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिल्मी ने बयान में बताया कि व्हाइट हाउस के बाहर संदिग्ध हथियार लहरा रहा था, जिसके बाद सुरक्षाबलों की नजर उसपर पड़ी और उन्होंने एक्शन लिया. घटना की जांच मेट्रोपोलिटन पुलिस डिपार्टमेंट की इंटरनल अफेयर्स डिवीजन की इन्वेस्टिगेशन टीम कर रही है.
बताया जा रहा है कि इस शख्स का मानसिक स्थिति ठीक नहीं था. स्थानीय पुलिस ने पहले ही सीक्रेट सर्विस को यह सूचना दे दी थी कि वह शख्स वॉशिंगटन डीसी आ रहा है. इसके बाद सीक्रेट सर्विस के एजेंट उस शख्स को ढूंढने निकल पड़े. देर रात 17th और F स्ट्रीट एनडब्ल्यू के पास उसकी गाड़ी दिखी और वहीं पास में वह पैदल जा रहा था. पुलिस ने सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों को जो हुलिया बताया था, ये शख्स वही था.
सीक्रेट सर्विस के एजेंट ने मारी गोली
सीक्रेट सर्विस ने एक बयान में कहा, "जैसे ही अधिकारी उसके नजदीक पहुंचे, उस शख्स ने बंदूक लहरा दी और मुठभेड़ शुरू हो गया. इसी दौरान सीक्रेट सर्विस के एजेंट ने उसे गोली मारी. संदिग्ध को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में कोई भी सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स घायल नहीं हुए हैं."
ये भी पढ़ें : 'अमेरिका-ब्रिटेन में भी सुरक्षित नहीं सनातन धर्म', US में मंदिर हमले पर बोले हिंदू महासभा के स्वामी चक्रपाणि