Biden forgot PM Modi Name: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के मानसिक स्थिति को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं. ऐसा ही मामला एक बार फिर आया है, जब क्वाड समिट के बाद एक कार्यक्रम के दौरान जो बाइडेन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम ही भूल गए. कुछ देर तक बाइडेन पीएम मोदी का नाम याद करते रहे, मोदी का नाम ध्यान में नहीं आने पर उन्होंने पास में खड़े एक अमेरिकी अधिकारी से पूछा कि अब मंच पर किसे बुलाना है. अधिकारी के इशारे पर पीएम मोदी अपनी कुर्सी से उठे और जो बाइडेन से हाथ मिलाया. इस दौरान दोनों नेता मुस्कराते नजर आए. 

कार्यक्रम के दौरान जिस समय बाइडेन पीएम मोदी का नाम भूले, उस समय मंच पर PM मोदी, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भी मौजूद थे. इस दौरान जो बाइडेन सर्वाइकल कैंसर से जुड़े एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान वह पीएम मोदी को मंच पर बुलाना चाहते थे, लेकिन करीब 5 सेकेंड तक याद करने के बाद भी उनको नाम नहीं याद आया. जो बाइडेन का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

कमला हैरिस को बाइडेन ने कहा था ट्रंपजो बाइडेन के लिए नाम भूलना कोई नई बात नहीं है, बाइडेन के साथ ऐसा पहले भी हो चुका है. जुलाई महीने में NATO की हुई बैठक में जो बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को पुतिन कह दिया था. इसी के कुछ देर बाद बाइडेन ने अमेरिकी की राष्ट्रपति कमला हैरिस को डोनाल्ड ट्रंप कह दिया था. 

जी7 के दौरान जो बाइडेन चले गए थे दूसरी तरफजो बाइडेन का एक अलग नजारा जी7 के दौरान भी देखने को मिला था. जी7 के दौरान वर्ल्ड लीडर्स के बीच जो बाइडेन अलग भटकते नजर आए थे. इस दौरान जी7 के नेता पैराग्लाइडिंग देख रहे थे. इस दौरान इटली की पीएम जियार्जियों मेलोनी उनका हाथ पकड़कर अन्य नेताओं के बीच में लाते नजर आईं थी. इसी बैठक से पहले जो बाइडेन मेलोनी को सल्यूट करते नजर आए थे, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था. 

यह भी पढ़ेंः PM मोदी के मेगा शो से पहले ये खालिस्तानी रच रहा था बड़ी साजिश तभी आई पुलिस, जानिए क्या हुआ