US Secret Service Donald Trump : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पेंसिल्वेनिया में एक अभियान रैली में हुए हमले के बाद उनकी सुरक्षा करने वाले एजेंट शॉन करन को अमेरिकी सीक्रेट सर्विस का डायरेक्टर नियुक्त करने वाले हैं.

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने एक्स पर दी जानकारी

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने शुक्रवार (17 जनवरी, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर कहा, “उनके पिता नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के निजी सुरक्षा दल के प्रमुख शॉन करन को सीक्रेट सर्विस निदेशक के रूप में नियुक्त करेंगे.” उन्होंने आगे कहा, “शॉन एक महान देशभक्त हैं और वे ऐसी किसी भी कोशिश को रोकने में सक्षम है. ऐसे में इस पद पर नियुक्ति के लिए उनसे बेहतर व्यक्ति कोई नहीं हो सकता!”

ट्रंप पर हमले के बाद एजेंसी को दबाव का करना पड़ा था सामना

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावी अभियान के दौरान पेंसिल्वेनिया के बटलर में 13 जुलाई, 2024 को एक रैली के दौरान रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश की गई थी. इसके बाद 15 सितंबर, 2024 को फ्लोरिडा के अपने गोल्फ कोर्स में डोनाल्ड ट्रंप की फिर से हत्या की कोशिश हुई, जो कि असफल रहा.

इन घटनाओं के बाद अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी को स्क्रूटनी और दबाव का सामना करना पड़ा था. बता दें कि पेंसिल्वेनिया में हुए पहले हमले में ट्रंप के दाहिने कान को हमलावरों की गोली छूकर छू गई थी, वहीं, दूसरे हमले में ट्रंप बिल्कुल सुरक्षित रहे.

सुरक्षा एजेंसियों ने ठीक से नहीं किया संवाद, हुई सुरक्षा में चूक

इस घटना के मुख्य आलोचनाओं में स्थानीय और फेडरल लॉ इनफोर्समेंट एजेंसियों के आपस में ठीक से संवाद का न होना भी एक था. इसी चूक के कारण पेंसिल्वेनिया में हमलावर को बिल्डिंग की छत पर चढ़कर डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाने का मौका मिल गया. वहीं, ट्रंप पर गोली चलने के बाद सुरक्षा में तैनात स्नाइपर ने हमलावर को गोली मार दी और उसे मार गिराया.

बटलर में गोली चलने के बाद ट्रंप ने अपने दाहिने कान को छुआ और स्टेज पर गिर गए थे. इसके बाद शॉन करन और अन्य सीक्रेट सर्विस एजेंटों स्टेज पर पहुंचकर ट्रंप को घेर लिया. इसके बाद ट्रंप चारों ओर से मौजूद एजेंटों के बीच खड़े हुए और जोर से लड़ो! लड़ो! लड़ो! कहकर अपनी मुट्ठी उठाई.

यह भी पढेंः '20-25 मिनट की देरी होती तो चली जाती जान! बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना का सनसनीखेज खुलासा