Donald Trump on Crypto War : व्हाइट हाउस में क्रिप्टो समिट को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकैरेंसी के खिलाफ सख्त नीति अपनाने को लेकर आलोचना की और उन्होंने अपनी सरकार के नजरिए को ज्यादा अच्छा बताया. 'स्ट्रैटेजिक बिटकॉइन रिजर्व' बनाने के फैसले के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “वह सरकार के "क्रिप्टो पर युद्ध" को समाप्त करने के लिए काम कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा, "मेरा प्रशासन फेडरल ब्यूरोक्रेसी की ओर से क्रिप्टो के खिलाफ लड़े जा रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए काम कर रहा है, जो पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के समय में चुनाव के करीब आने तक काफी तेज हो गया था. हालांकि, चुनाव के मात्र 5 महीने पहले बाइडेन अचानक से इसके बहुत बड़े समर्थक बन गए क्योंकि उन्होंने देखा कि काफी ज्यादा लोग इसे पसंद करते हैं और इसका सम्मान करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह उनके लिए कोई खास काम नहीं आ पाया."
स्ट्रैटेजिक बिटकॉइन रिजर्व बनाने के लिए कार्यकारी आदेश जारी
डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (6 मार्च) को 'स्ट्रैटेजिक बिटकॉइन रिजर्व' बनाने के लिए किए गए कार्यकारी आदेश के बारे में बताते हुए ट्रम्प ने कहा, “फेडरल सरकार अमेरिका में बिटकॉइन की सबसे बड़ा होल्डर है.”
उन्होंने कहा, “पिछले साल मैंने अमेरिका को दुनिया का बिटकॉइन सुपरपावर और क्रिप्टो कैपिटल बनाने का वादा किया था और हम उस वादे को पूरा करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठा रहे हैं. कल मैंने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत हमारा 'स्ट्रैटेजिक बिटकॉइन रिजर्व' बन चुका है. फेडरल सरकार पहले से ही बिटकॉइन के सबसे बड़े हाल्डर्स में से एक है और वर्तमान में मौजूद होल्डिंग्स नए रिजर्व की नींव बनेंगी."
जो बाइडेन की आलोचना की
ट्रंप ने जो बाइडेन की आलोचना करते हुए कहा, “बाइडेन प्रशासन की ओर से बिटकॉइन को बेचने का फैसला बहुत बडी बेवकूफी थी. दुर्भाग्य से पिछले कुछ सालों में, अमेरिकी सरकार ने हजारों बिटकॉइन को बेच दिया, जिन्हें अगर न बेचा जाता तो आज उनकी कीमत अरबों डॉलर होती.”
यह भी पढे़ंः द कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति को कोर्ट से राहत, वकील ने की रिहाई की मांग तो जज बोले- वारंट रद्द किया, केस नहीं!