US President Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (20 फरवरी) को मियामी में FII प्राथमिकता शिखर सम्मेलन में दिए गए भाषण में तीसरे विश्व युद्ध की चेतावनी दी. साथ ही कहा कि उनका नेतृत्व इस संकट को रोकने में सक्षम है. ट्रंप ने कहा कि मौजूदा बाइडेन प्रशासन के एक और साल सत्ता में रहने पर यह युद्ध हो सकता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

ट्रंप ने अपनी टिप्पणी में कहा कि तीसरा विश्व युद्ध होने से किसी को कोई फायदा नहीं है और आप इससे बहुत दूर नहीं हैं. अगर हमारे पास यह (बाइडेन) प्रशासन एक और साल के लिए होता तो आप तीसरे युद्ध में होते. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका नेतृत्व इन युद्धों को रोकने की दिशा में काम करेगा और अमेरिका इनमें शामिल नहीं होगा, लेकिन जरूरत पड़ने पर सबसे ताकतवर होगा.

रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप की टिप्पणीट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में कहा कि अमेरिका और रूस के बीच उच्च स्तरीय वार्ता शुरू हो चुकी है. उन्होंने कहा कि रूस युद्ध को रोकना चाहता है और उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मिलने की योजना बनाई है. ट्रंप ने कहा कि हर हफ्ते हजारों सैनिक मारे जा रहे हैं और रूस वहां चल रही बर्बरता को रोकना चाहता है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की पर तीखा हमलाट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को तानाशाह कहा और अमेरिका से $350 बिलियन खर्च करने के फैसले की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा, "जेलेंस्की ने एक ऐसे युद्ध में अमेरिका को शामिल किया जिसे जीता नहीं जा सकता था, और जिसे कभी शुरू ही नहीं होना चाहिए था."

एलन मस्क का समर्थनट्रंप ने अपने कट्टर समर्थक एलोन मस्क को उद्धृत करते हुए कहा कि मस्क ने यूक्रेन पर उनकी प्रवृत्ति को सही ठहराया है. मस्क ने कहा था कि यह दुखद है कि इस निरर्थक युद्ध में कई माता-पिता ने अपने बेटों को खो दिया है और कई बेटों ने अपने पिता को खो दिया है.

मियामी शिखर सम्मेलन में दिए गए भाषणडोनाल्ड ट्रंप ने मियामी शिखर सम्मेलन में दिए गए भाषण में तीसरे विश्व युद्ध की संभावना पर चेतावनी दी, लेकिन साथ ही यह भी भरोसा दिलाया कि उनका नेतृत्व इस संकट को रोकने में सक्षम है. ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी अपने विचार व्यक्त किए और ज़ेलेंस्की की तीखी आलोचना की. यह भाषण वर्तमान वैश्विक राजनीति और ट्रंप की अगली चुनावी रणनीति के संदर्भ में महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के हबराना इलाके में बड़ा रेल हादसा, पैसेंजर ट्रेन हाथियों के झुंड से टकराई