'घुसकर मारेंगे...', डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को शांति प्रस्ताव के बाद क्यों दी खुली धमकी
Donald Trump US: ट्रंप की कोशिश के बाद ही इजरायल और हमास के बीच शांति समझौते पर सहमति बनी थी, लेकिन हमास अभी भी हिंसा का रास्ता नहीं छोड़ रहा है.

इजरायल और हमास के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर हो चुके हैं, लेकिन फिर भी हिंसा रुकती हुई नजर नहीं आ रही है. हाल ही में हमास का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उसने 8 लोगों को गोलियों से भून दिया था. इन सब मामलों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने हमास को खुली धमकी दी है. ट्रंप ने कहा कि अगर हिंसा नहीं रुकी तो अमेरिका सीधा एक्शन लेगा.
दरअसल ट्रंप की कोशिश के बाद ही इजरायल और हमास के बीच शांति समझौते पर बात बनी थी, लेकिन हमास अभी भी पुराने रवैय पर टिका है. इसको लेकर ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने कहा, ''अगर हमास गाजा में लोगों को मारना जारी रखता है, जो कि समझौते में नहीं था, तो हमारे पास वहां जाकर उन्हें मारने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा. इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!''

इजरायल ने हमास को लेकर क्या दी प्रतिक्रिया
गौरतलब है कि गाजा में हमास और इजरायल के बीच एक बार फिर से स्थिति खराब होती हुई नजर आ रही है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ने चेतावनी दी है कि अगर हमास ने बंधकों के सभी शव नहीं लौटाए, तो इजरायल फिर से लड़ाई पर उतर जाएगा. हमास ने बुधवार को दो और बंधकों के शव सौंपे और कहा कि ये उसकी हिरासत में बचे आखिरी शव हैं.
हमास को लेकर ट्रंप ने क्या कहा
ट्रंप से जब पूछा गया कि क्या यह संभव है कि हमास निर्दोष फिलिस्तीनियों को मौत के घाट उतार रहा है, तो उन्होंने कहा, "हमास हिंसक गिरोहों का सफाया कर रहा है. मैं इसको लेकर जानकारी जुटा रहा हूं. हो सकता है कि गिरोहों की संख्या भी ज्यादा हो." बता दें कि इजरायल और हमास के बीच कई महीनों से युद्ध चल रहा था, लेकिन ट्रंप की कोशिश के बाद दोनों शांति प्रस्ताव को लेकर सहमत हो गए थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























