Trump On Shooting at FSU: फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी में गुरुवार को हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम पांच लोग घायल हो गए. मारे गए लोग छात्र नहीं थे. अब इस घटना पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान सामने आया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब ट्रंप से बंदूक कानून को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "बंदूकें खुद गोली नहीं चलातीं बल्कि लोग चलाते हैं."
ओवल ऑफिस से दूसरे सरकारी आदेशों पर साइन करते हुए ट्रंप ने कहा, "देखिए, मैं शुरू से ही अमेरिका के दूसरे संशोधन (बंदूक रखने के अधिकार) का समर्थक रहा हूं. मैंने हमेशा इसका समर्थन किया है. ये घटनाएं बहुत दुखद होती हैं, लेकिन गोली बंदूक नहीं चलाती, लोग चलाते हैं."
इससे पहले जब ट्रंप की मुलाकात इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से होने वाली थी तब उन्होंने एफएसयू में हुई गोलीबारी को "शर्मनाक" बताया. हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि वे अमेरिका के बंदूक कानूनों में किसी बदलाव के पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा, "जहां तक नए कानून बनाने की बात है, यह मुद्दा काफी समय से चल रहा है. मेरा काम है कि मैं दूसरे संशोधन की रक्षा करूं. मैंने पहले भी इस पर काम किया है और मैं हमेशा इसे सुरक्षित रखने के लिए काम करता रहूंगा."
संदिग्ध को लिया गया हिरासत में
अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में जो बंदूक इस्तेमाल की गई, वह 20 साल के संदिग्ध फीनिक्स इकनर की मां की थी. उनकी मां शेरिफ कार्यालय में लंबे समय से काम कर रही हैं. यह बंदूक उनकी पुरानी सरकारी सेवा वाली बंदूक थी. फीनिक्स, जो विश्वविद्यालय में नामांकित छात्र माना जा रहा है, को पुलिस ने गोली मारकर घायल किया और फिर उसे हिरासत में ले लिया.
कनेक्टिकट के न्यू हेवन विश्वविद्यालय के आपराधिक न्याय के प्रोफेसर माइकल लॉलर ने कहा, "यह डर बढ़ता जा रहा है कि किसी भी समय कुछ भी हो सकता है और जब भी ऐसा होता है तो यह डर और भी ज्यादा मजबूत हो जाता है."