US President Donald Trump Announced Trade Deficit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा के साथ अमेरिका के व्यापार घाटे की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अमेरिका अब इन देशों को सैकड़ों अरब डॉलर की सब्सिडी नहीं देगा. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका अब पहले की तरह अन्य देशों को अपने हितों की कीमत पर व्यापार में प्राथमिकता नहीं देगा.
अमेरिका का व्यापार घाटा तब होता है जब वह किसी देश को निर्यात की तुलना में अधिक आयात करता है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मेक्सिको और कनाडा को दी जाने वाली सब्सिडी अब बंद कर दी जाएगी. अमेरिका के पास दुनिया की सबसे बड़ी क्रय शक्ति है, जिसके कारण उसे कई देशों के साथ व्यापार घाटे का सामना करना पड़ता है.
भारत पर टैरिफ लागू करने की घोषणाट्रंप ने भारत को भी एक बड़ा झटका दिया है. उन्होंने अप्रैल महीने से भारत पर नए टैरिफ लागू करने का ऐलान किया है. यह निर्णय व्यापार और निर्यात के क्षेत्र में भारत और अमेरिका के संबंधों को प्रभावित कर सकता है. हालांकि, ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह टैरिफ किस प्रकार के उत्पादों पर लागू होगा.
मेक्सिकन और कनाडाई आयातों पर टैरिफराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिकन और कनाडाई आयातों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, हालांकि कनाडाई ऊर्जा आयात पर यह शुल्क 10% तक सीमित रखा गया है. इसके साथ ही, ट्रंप ने पिछले महीने चीनी उत्पादों पर लगाए गए टैरिफ को भी दोगुना कर 20% कर दिया है.
चीन की प्रतिक्रियाट्रंप के इस फैसले के बाद बीजिंग ने भी प्रतिक्रिया दी है. चीन ने अमेरिकी कृषि निर्यात पर 15% तक का टैरिफ लगा दिया है, जिससे अमेरिकी कृषि उद्योग पर बड़ा असर पड़ने की संभावना है. इसके अलावा, चीन ने अमेरिकी कंपनियों की सूची में भी विस्तार करते हुए उन पर निर्यात नियंत्रण और अन्य प्रतिबंध लागू कर दिए हैं.
मेक्सिको की जवाबी कार्रवाईमेक्सिको के राष्ट्रपति ने मंगलवार (4 मार्च) को कहा कि उनका देश अमेरिकी वस्तुओं पर जवाबी टैरिफ लगाएगा, जिसके बारे में विस्तृत जानकारी रविवार को मेक्सिको सिटी के सेंट्रल प्लाजा में एक कार्यक्रम के दौरान दी जाएगी. यह देरी इस बात को दर्शाती है कि मेक्सिको अभी भी उम्मीद कर रहा है कि वह इस व्यापार युद्ध को कम करने में सक्षम हो सकेगा, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ, तो कड़े कदम उठाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: US Impose Tariff on India: भारत के खिलाफ ट्रंप का बड़ा ऐलान, 2 अप्रैल से अमेरिका लगाएगा रेसिप्रोकल टैरिफ