यूएस ओपन 2025 का फाइनल रोमांचक रहा. स्पेन के टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज ने इटली के यानिक सिनर को 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया. यह मैच चार सेट तक चला और अल्कराज ने अपनी बेहतरीन खेल तकनीक और ताकत से दर्शकों को प्रभावित किया.

इस हाई-वोल्टेज फाइनल की खासियत यह रही कि इसे देखने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी पहुंचे. उनकी मौजूदगी पर दर्शकों की प्रतिक्रिया मिली-जुली रही. कुछ दर्शकों ने तालियां बजाईं, लेकिन बड़ी संख्या में दर्शकों ने हूटिंग करना शुरू कर दिया. ट्रंप ने हाथ हिलाकर और मुट्ठी बांधकर दर्शकों का अभिवादन किया, लेकिन भीड़ ने जोरदार विरोध किया. इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है.

सुरक्षा व्यवस्था और मैच में देरीट्रंप के आने की वजह से आर्थर ऐश स्टेडियम में सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई थी. दर्शकों को कड़े सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ा. इस कारण मैच की शुरुआत में लगभग 30 मिनट की देरी हुई. अधिकारियों के अनुसार, यह सुरक्षा इंतज़ाम जरूरी था, क्योंकि ट्रंप की मौजूदगी में अतिरिक्त सतर्कता रखी गई थी.

ट्रंप और यूएस ओपन का पुराना रिश्ताडोनाल्ड ट्रंप का यूएस ओपन से पुराना नाता है. राष्ट्रपति बनने से पहले वे अक्सर मैच देखने आते थे. उनका यहां एक प्राइवेट सुइट भी हुआ करता था. लंबे समय बाद उनकी वापसी ने इस बार राजनीतिक माहौल भी तैयार कर दिया.

अमेरिकी राजनीति का ध्रुवीकरणस्टेडियम में दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया यह दिखाती है कि अमेरिका में आज भी राजनीतिक माहौल काफी बंटा हुआ है. ट्रंप समर्थकों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया, जबकि विरोधियों ने जोरदार हूंटिग करके अपना गुस्सा जताया. इससे यह साफ जाहिर होता है कि खेल के मंच पर भी राजनीति का असर देखने को मिलता है.

ये भी पढ़ें:  India EU FTA 2025: ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत-EU के बीच होगा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट? इस हफ्ते दिल्ली में बड़ी मीटिंग