US Missing Sudiksha Konanki : भारतीय मूल की अमेरिकी छात्रा सुदीक्षा कोनांकी को लापता हुए एक हफ्ते से ज्यादा समय बीत चुका है. लेकिन अब तक उसका कहीं पता नहीं चल पाया है. अमेरिका के पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली 20 साल की भारतीय मूल की छात्रा स्प्रिंग ब्रेक के दौरान डोमिनिकन रिपब्लिक के पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट पुंटा काना में अपने दोस्तों के साथ हफ्ते भर पहले ट्रिप पर गई थी. जहां बीच पर जाने के बाद वह लापता हो गई.
हालांकि, अब सुदीक्षा कोनांकी का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो उसी होटल के सीसीटीवी का है, जहां सुदीक्षा और उसके अन्य दोस्तों के साथ ट्रिप के दौरान रूकी थी. इस वीडियो सुदीक्षा के अलावा एक लड़का और 2 अन्य लड़कियों के साथ बीच की ओर जाती हुई नजर आ रही हैं, जहां से वह लापता हो गई.
सीसीटीवी फुटेज की हो रही समीक्षा
रिउ रिपब्लिका होटल के परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड वीडियो में सुदीक्षा कोनांकी 6 मार्च को सुबह 4:15 बजे अपने दोस्तों के साथ होटल से बाहर निकलती हुई नजर आ रही है. इसी दिन से सुदीक्षा लापता हो गई. नए वीडियो के सामने आने के बाद CNN ने डोमिनिकन नेशनल पुलिस के प्रवक्ता के हवाले से कहा, “इस ग्रुप में शामिल सभी लोगों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियो और होटल कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है.”
CNN की एक कानून प्रवर्तन सूत्र के हवाले से कहा, “इस वीडियो के पहले सामने आए एक वीडियो में सुदीक्षा को होटल की लॉबी में 7 अन्य लोगों के साथ ड्रिंक करते हुए देखा गया था. वहीं, कोनांकी को जिस लड़के ने आखिरी बार देखा, उसने पुलिस को कई बार अलग-अलग बयान दिए हैं.”
लाउडाउन काउंटी शेरिफ ऑफिस के मुताबिक, सुदीक्षा कोनांकी भारतीय मूल की नागरिक हैं और वह वर्जीनिया के चैंटिली में रहने वाली अमेरिका की स्थायी निवासी है. इसलिए कोनांकी की खोज अभियान में भारतीय दूतावास भी मदद कर रहा है.
जमीन के साथ हवा और पानी में भी तलाश जारी
एक हफ्ते से लापता सुदीक्षा कोनांकी के खोज अभियान में डोमिनिकन रिपब्लिक की स्थानीय पुलिस के साथ-साथ मंगलवार (11 मार्च) से इसमें एफबीआई भी शामिल हो गई. वहीं, सुदीक्षा की खोज जमीन के साथ-साथ हवा और पानी में भी की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः अमेरिकी विदेश मंत्री ने अब पुतिन को धमकाया! कहा - यूक्रेन में युद्ध विराम प्रस्ताव पर रूस नहीं माना तो...