अमेरिकी टीवी न्यूज चैनल ने अपने लेट नाइट टॉक शो 'जिमी किमेल लाइव' को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है. इस फैसले के पीछे शो के होस्ट जिमी किमेल को माना जा रहा है, जिन्होंने दक्षिणपंथी कार्यकर्ता चार्ली किर्क की हत्या पर बयान दिया था. इसके अलावा उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और FBI निदेशक काश पटेल की और से हत्या के मामले को लेकर की गई जांच की आलोचना की थी. ABC के फैसले का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्वागत किया. उन्होंने  सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर लिखा कि अमेरिका के लिए बहुत अच्छी खबर है.

Continues below advertisement

जिमी किमेल ने बीते सोमवार (15 सितंबर 2025) को  चार्ली किर्की की हत्या पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि MAGA समर्थक हत्या के आरोपी को बचाने और राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं. राष्ट्रपति ट्रंप का शौक अजीब है, क्योंकि वे शोक जताने के साथ-साथ व्हाइट हाउस में 200 मिलियन डॉलर के नए बॉलरूम निर्माण की बातें भी कर रहे थे. किमेल ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा, ''ऐसा शोक केवल चार साल का बच्चा करता है, जब उसकी सुनहरी मछली मर जाती है.” इसके अलावा किमेल ने एफबीआई निदेशक काश पटेल को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि पटेल जांच को ऐसे पेश कर रहे थे जैसे, “किसी बच्चे ने किताब पढ़े बिना रिपोर्ट दी हो.”

चार्ली किर्क की हत्या कैसे हुई?चार्ली किर्क की हत्या 10 सितंबर 2025 को हुई. चार्ली किर्क को यूटा वैली यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान गोली मार दी गई थी. उन्हें गर्दन में गोली लगी और मौके पर ही मौत हो गई थी. मामले पर राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर उनकी मौत की पुष्टि की और उन्हें महान देशभक्त बताया था. किर्क युवा संगठन टर्निंग पॉइंट यूएसए (Turning Point USA) के सह-संस्थापक और सीईओ थे. चार्ली किर्क रिपब्लिकन पार्टी और ट्रंप के बेहद करीबी माने जाते थे. इस बीच जिमी किमेल ने न केवल जांच पर सवाल उठाए बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से ट्रंप पर पक्षपातपूर्ण राजनीति का आरोप लगाया. वहीं दक्षिणपंथी खेमे ने इसे चार्ली किर्क का अपमान करार दे दिया.

Continues below advertisement

ये भी पढ़ें: Melania Trump Trolled: 'ये ड्रेस तो बहुत घटिया है...', ब्रिटेन के शाही डिनर में ट्रंप के साथ पहुंची मेलानिया हुईं ट्रोल, जानें क्या है पूरा माजरा