US India Relations: अमेरिका में संघीय अभियोजकों ने एक भारतीय नागरिक (निखिल गुप्ता) पर एक खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की नाकाम साजिश में शामिल होने का बुधवार (29 नवंबर) को आरोप लगाया था. इसके बाद व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने गुरुवार (30 नवंबर) को भारतीय नागरिक के खिलाफ आरोपों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वाशिंगटन आरोपों को बहुत गंभीरता से लेता है.
हालांकि, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने अपनी तरफ से दिए गए बयान के दौरान अमेरिका और भारत के बीच मजबूत रिश्तों को महत्व भी दिया. उन्होंने कहा कि भारत एक रणनीतिक साझेदार बना हुआ है. हम भारत के साथ उस रणनीतिक साझेदारी को बेहतर बनाने और मजबूत करने के लिए काम करना जारी रखेंगे. इसके बावजूद हम हत्या की नाकाम साजिशों में शामिल होने पर किए जा रहे जांच को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं.
अमेरिका भारत की कोशिशों से खुशव्हाइट हाउस के शीर्ष अधिकारी जॉन किर्बी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिपोर्टरों की तरफ से पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे. उसी दौरान उन्होंने भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग के अभियोग के बारे में जवाब दिया. बता दें कि निखिल गुप्ता पर US नागरिक और खालिस्तानी संगठन सिखों के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने के लिए एक हिटमैन को नियुक्त करने के लिए एक भारतीय सरकारी एजेंसी के कर्मचारी के साथ काम करने का आरोप लगाया गया था.
किर्बी ने इस मामले पर भारत की प्रतिक्रिया को स्वीकार करते हुए कहा, "हमें यह देखकर खुशी हो रही है कि भारत भी इसकी जांच के लिए अपनी तरफ से कोशिश कर रहा है और इसे गंभीरता से ले रहा है.
अमेरिका ने भारत को चेतावनी जारी कीफाइनेंशियल टाइम्स ने पिछले हफ्ते एक रिपोर्ट में दावा किया था कि अमेरिका ने पन्नू को मारने की साजिश को नाकाम कर दिया था और फिर नई दिल्ली की चिंताओं पर भारत को चेतावनी जारी की. भारत ने पन्नू की हत्या की नाकाम साजिश से संबंधित आरोपों की जांच के लिए पहले ही एक जांच दल का गठन कर दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को अमेरिका की तरफ से एक भारतीय अधिकारी को कथित साजिश के आरोपी व्यक्ति से जोड़ने को चिंता का विषय और सरकारी नीति के विपरीत बताया.
बता दें कि 52 वर्षीय निखिल गुप्ता पर पन्नू हत्या की साजिश में कथित रूप से भाग लेने के लिए भाड़े के बदले हत्या और भाड़े के बदले हत्या की साजिश रचने के दो आरोप लगाए गए हैं. दोषी पाए जाने पर उसे अधिकतम 20 साल जेल की सजा हो सकती है.
ये भी पढ़े:Watch: यूएई में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, 'मोदी-मोदी' और 'अबकी बार मोदी सरकार' के लगे नारे