Pakistan On US Tariff: अमेरिका की तरफ से भारी-भरकम टैरिफ लगाए जाने के बाद चीन की जिनपिंग सरकार बेहद परेशान है. वो भारत से मदद की गुहार लगा रही है. इसपर पाकिस्तानी महिला यूट्यूबर सना अमजद ने आवाम से राय ली. उन्होंने सवाल किया कि चीन जो पाकिस्तान का सबसे अच्छा दोस्त है. वो मुश्किल समय में भारत की ओर देख रहा है. इस पर क्या कहेंगे. एक शख्स ने कहा कि मुझे डोनाल्ड ट्रंप पर्सनली बहुत पसंद है. हालांकि,वो मौजूदा वक्त में जो फैसला ले रहे हैं वो वाकई में चौंकाने वाला है. उनकी बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है. बात रही इंडिया और चाइना की तो दोनों मुल्कों के बीच अच्छी-खासी ट्रेड होती है. इस लिहाज से दोनों मुल्क अगर साथ आ जाएं तो अमेरिका के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.
पाकिस्तानी शख्स ने आगे कहा कि भारत और चीन की जनसंख्या 100 करोड़ के पार है. अगर ऐसे समय में दोनों देश अमेरिका के खिलाफ हो जाएं तो ये डोनाल्ड ट्रंप के लिए बहुत बड़ी हार होगी. आज के वक्त में कई पश्चिमी देश भी अमेरिका के खिलाफ हो रहे हैं. हालांकि, अमेरिका ये कभी नहीं चाहता है. उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि आने वाले 10 सालों में चीन दुनिया का सुपर पावर बन जाएगा. इस वजह से वो अब सिर्फ चीन को ही टारगेट कर रहे हैं.
https://youtu.be/Mno2YdI86CE?si=mbCldl_N1jruvRnH
अमेरिका ने बढ़ाया टैरिफ चार्जंबता दें कि अमेरिका ने चीन पर 104 फीसदी का टैरिफ लगा दिया था. इसके जवाब में चीन ने भी 84 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी. हालांकि, चीन के फैसले से डोनाल्ड ट्रंप ने पलटवार करते हुए पूर्व में लगाए गए 104 फीसदी टैरिफ में बढ़ोतरी करते हुए चीन के ऊपर 125 फीसदी टैक्स लगाने का ऐलान कर दिया. दूसरी तरफ अमेरिका ने 75 देशों के ऊपर लगाए गए टैरिफ को अगले 90 दिनों तक टाल दिया है.
चीनी दूतावास के प्रवक्ता का बयानभारत में चीनी दूतावास के प्रवक्ता यू जिंग ने कहा कि दो सबसे बड़े विकासशील देशों के रूप में भारत और चीन को अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ एकजुट होकर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने भारत के साथ व्यापारिक संबंधों को पूरक और पारस्परिक रूप से लाभकारी बताया.