पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर कराची में अमेरिकी सरकार को संभावित आतंकी हमले की खुफिया जानकारी मिली है. इसके बाद अमेरिका ने अपने नागरिकों, राजनयिकों, कराची स्थित कॉन्सुलेट में काम करने वाले कर्मचारियों और अमेरिकी नागरिकों को सतर्क करते हुए कराची के होटलों भीड़भाड़ वाले इलाकों और ऐसे इलाकों जहां विदेशी नागरिक ज़्यादा जाते हैं, उन इलाकों से दूर रहने की सख्त सलाह दी है. 

अमेरिकी विदेश मंत्रालय (Department of State) और कराची स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की ओर से जारी इस चेतावनी में कहा गया है कि “अमेरिकी कॉन्सुलेट जनरल कराची को कराची के हाई-एंड होटलों को लेकर एक खतरे की रिपोर्ट मिली है. ऐसे में उनके अधिकारियों के लिए कराची के होटलों के आसपास जाना सख़्त मना है.

 भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाएं: एडवाइजरी

अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी में अमेरिकी नागरिकों और कॉन्सुलेट के अपने कर्मचारियों को होटलों के अलावा टूरिस्ट स्पॉट्स, बड़े मॉल, बाज़ार और लोकप्रिय रेस्टोरेंट तक पर जाने के लिए माना किया है. उन्होंने कहा है कि वे कराची में यात्रा करते समय सतर्क रहें, आवाजाही से बचें और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बिल्कुल भी न जाएं. बता दें कि अमेरिका अक्सर इस तरह की चेतावनी तब जारी करता है, जब किसी क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों की उसके पास कोई पुख्ता जानकारी या फिर आतंकी हमले की योजना से जुड़ी पुख्ता खुफिया जानकारी अमेरिका के पास आती है.

आतंकियों के हमले से जूझ रहा पाकिस्तान

पाकिस्तान में इस समय हर दिन अफगान जिहाद के लिए 80 के दशक में उसके ओर से तैयार किए गए आतंकी तहरीक ए तालिबान आतंकी संगठन के बैनर तले आतंकी हमला कर रहे है. इसके साथ ही पाकिस्तान का कभी गुड तालिबान रहा गुल बहादुर का इत्तिहाद उल मुजाहिदीन भी पाकिस्तानी सेना पर ड्रोन हमले कर रहा है. ऐसे में पाकिस्तान जो पिछले 70 सालों से भारत के किए आतंकी तैयार कर रहा है, वो ख़ुद आतंकियों के हमले से जूझ रहा है. साथ ही BLA, BLF और सिंधु देश रेवोल्यूशनरी आर्मी (SRA) जैसे आज़ादी के लिए लड़ रहे बागी संगठन भी पाकिस्तानी सेना के लिए मुसीबत बने हुए है. 

अमेरिका का हाई अलर्ट 

अमेरिका के हाई अलर्ट के बाद किसी पाकिस्तानी एजेंसी की अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है लेकिन जैसा हिलेरी क्लिंटन ने पाकिस्तान के लिए साल 2011 में कहा था कि तुम अपने आंगन में सांप पालकर ये उम्मीद नहीं कर सकते कि वो सिर्फ तुम्हारे पड़ोसियों को ही डसेंगे वो कथन आज सही साबित हो रहा है क्योंकि पाकिस्तान ने जिन आतंकियों को भारत, रूस, अफगानिस्तान के खिलाफ तैयार किया था वो पाकिस्तान को ही निशाना बना रहे है.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान बना रहा था बांग्लादेश के साथ डील का सीक्रेट प्लान, खुफिया रिपोर्ट लीक, भारत सरकार हुई अलर्ट