US Elections: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव बेहद दिलचस्प मोड़ पर है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार जो बाइडन के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. जो बाइडेन और व्हाइट हाउस के बीच अब महज 6 इलेक्टोरल वोट ही हैं. इस 6 इलेक्टोरल वोट का पिछले करीब 24 घंटों से इतंजार हो रहा है, क्योंकि पांच राज्यों के नतीजे अभी तक सामने नहीं आए हैं.


आसान शब्दों में कहें तो बाइडेन के खाते में 264 इलेक्टोरल वोट आ चुके हैं और उन्हें सिर्फ छह वोटों की दरकार है, क्योंकि व्हाइट हाउस तक पहुंचने के लिए 270 का जादुई आंकड़ा छूना है. इस तरह से जो बाइडन को अब व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए महज एक राज्य जीतने की जरूरत है. ट्रंप को 214 इलेक्टोरल वोट मिले हैं. यह उनके लिए एक झटका है, क्योंकि वह व्हाइट हाउस की दौड़ में पिछड़ गए हैं.


फॉक्स न्यूज़ के मुताबिक, अभी पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलाइना, नेवाडा और अलास्का में अभी परिणाम आना बाकी है. जानिए इन राज्यों की ताजा स्थिति क्या है? किसको कितने वोट मिले हैं और वोट प्रतिशत में कौन आगे है?


पेन्सिलवेनिया- सभी की निगाहें फिर से पेन्सिलवेनिया पर टिक गई हैं, जहां 20 इलेक्टोरल वोट हैं. अगर बाइडेन यह राज्य जीत जाते हैं, तो हम कह सकते हैं कि वो अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीत गए हैं. इस राज्य में बाइडेन को अभी तक 49.3 और ट्रंप को 49.6 फीसदी वोट मिल चुके हैं. वहीं ट्रंप को 32 लाख 85 हजार 965 और बाइडेन को 32 लाख 67 हजार 923 वोट मिले हैं.


नेवाडा: 6 इलेक्टोरल वोट वाले इस राज्य में बाइडेन को अभी तक 49.4 और ट्रंप को 48.5 फीसदी वोट मिल चुके हैं. वहीं ट्रंप को 5 लाख 92 हजार 813 और बाइडेन को 6 लाख 4 हजार 251 वोट मिले हैं.


जॉर्जिया: 16 इलेक्टोरल वोट वाले इस राज्य में ट्रंप और बाइडेन बराबरी पर हैं. दोनों नेताओं को 49.4 फीसदी वोट मिल चुके हैं. वहीं ट्रंप को 24 लाख 48 हजार 81 और बाइडेन को 24 लाख 46 हजार 814 वोट मिले हैं.


नॉर्थ कैरोलाइना: 15 इलेक्टोरल वोट वाले इस राज्य में बाइडेन को अभी तक 48.7 और ट्रंप को 50.1 फीसदी वोट मिल चुके हैं. वहीं ट्रंप को 27 लाख 32 हजार 84 और बाइडेन को 26 लाख 55 हजार 384 वोट मिले हैं.


अलास्का: सिर्फ तीन इलेक्टोरल वोट वाले इस राज्य में बाइडेन को अभी तक 33.5 और ट्रंप को 62.1 फीसदी वोट मिल चुके हैं. वहीं ट्रंप को एक लाख 18 हजार 602 और बाइडेन को 63 हजार 992 वोट मिले हैं.


बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप अब भी वोटों की गिनती रोकने की मांग पर अड़े हुए हैं. उन्होंने ट्वीट किया करते हुए कहा है कि गिनती को रोका जाए. ट्रंप खेमे की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि डेमोक्रेटिक खेमे ने चुनाव में धांधली की है.


यह भी पढ़ें-


गंभीर बीमारी के चलते अगले साल इस्तीफा दे सकते हैं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन- रिपोर्ट


US Election: राष्ट्रपति ट्रंप को लगा बड़ा झटका, मिशिगन-जॉर्जिया में दायर किए गए केस खारिज