Donald Trump Vs Joe Biden: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर एक सर्वे में दावा किया गया है कि उन्हें दो महत्वपूर्ण राज्यों मिशिगन और जॉर्जिया में राष्ट्रपति जो बाइडेन पर बढ़त हासिल है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीएनएन के सर्वे में यह पाया गया है.

Continues below advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, एसएसआरएस की ओर से किए गए सर्वे में यह भी पाया गया है कि दोनों राज्यों में व्यापक बहुमत में बाइडेन के कार्य प्रदर्शन और नीतियों की स्थिति आदि को लेकर नकारात्मक विचार हैं.

ट्रंप और बाइडेन को लेकर क्या है जॉर्जिया और मिशिगन के लोगों की राय?

Continues below advertisement

जॉर्जिया में 2020 में बाइडेन बहुत ही कम अंतर से आगे थे. यहां के पंजीकृत मतदाताओं में से 49 फीसदी लोग राष्ट्रपति पद के लिए ट्रंप को पसंद करते हैं जबकि 44 फीसदी लोग बाइडेन को इस पद के लिए पसंद करते हैं.

मिशिगन में बाइडेन व्यापक अंतर से जीते थे. यहां 50 फीसदी लोगों ने राष्ट्रपति पद की पसंद के रूप में डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिया, जबकि 40 फीसदी लोग इस पद के लिए जो बाइडेन को पसंद करते हैं. वहीं, 10 फीसदी लोगों ने कहा कि वे किसी भी उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेंगे.

बाइडेन और ट्रंप के बीच जितना अंतर है उतनी ही ऐसे मतादाताओं की संख्या दोनों राज्यों में है जिन्होंने कहा कि वे किसी भी उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेंगे. काल्पनिक मुकाबले में बाइडेन पर ट्रंप का मार्जिन उन मतदाताओं के समर्थन से काफी बढ़ गया है, जो कहते हैं कि उन्होंने 2020 में मतदान नहीं किया था. इन मतदाताओं ने जॉर्जिया में 26 अंकों और मिशिगन में 40 अंकों से ट्रंप के पक्ष में बढ़त बनाई है.

दोनों राज्यों में 2024 के लिए ट्रंप के पक्ष में झुकाव

2020 के मतदाताओं का कहना है कि उस चुनाव में ट्रंप के मुकाबले बाइडेन को चुना गया था लेकिन फिलहाल दोनों राज्यों में 2024 के लिए उनका झुकाव ट्रंप के पक्ष में है. वहीं, 2020 के मुकाबले बाइडेन के पास ट्रंप की तुलना में उनके समर्थकों की संख्या कम है.

सर्वे पाया गया है कि कुल मिलाकर मिशिगन में केवल 35 फीसदी और जॉर्जिया में 39 प्रतिशत लोग बाइडेन के कार्य प्रदर्शन को स्वीकार करते हैं. दोनों राज्यों में बहुमत का कहना है कि बाइडेन की नीतियों ने देश में आर्थिक स्थिति खराब कर दी है. जॉर्जिया में ऐसा कहने वालों की संख्या 54 फीसदी और मिशिगन में 56 फीसदी है.

यह भी पढ़ें- Putin Critic Missing: व्लादिमीर पुतिन के आलोचक एलेक्सी नवलनी हुए जेल से लापता, कैदियों की लिस्ट से भी नाम गायब