US Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार (07 जुलाई, 2025) को अलग-अलग देशों पर लगने वाला टैरिफ लेटर जारी किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने दो पन्नों का लेटर जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि जापान और साउथ कोरिया पर अमेरिका 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा. नए टैरिफ दर 1 अगस्त 2025 से प्रभावी होंगे.

Continues below advertisement

ट्रंप ने बताए टैरिफ से बचने के उपाय

ट्रंप ने टैरिफ से बचने के लिए दोनों देशों को अमेरिका में मैन्‍युफैक्‍चरिंग के लिए प्रोत्साहित किया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "जापान और दक्षिण कोरिया या आपके देश की कंपनियां अगर अमेरिका में अपना सामान बनाए तो कोई टैरिफ नहीं लगेगा."

Continues below advertisement

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप ने यह भी धमकी दी कि अगर दक्षिण कोरिया या जापान की ओर से अमेरिका के खिलाफ जवाबी टैरिफ की कार्रवाई की गई तो इसे 5 फीसदी से ज्‍यादा बढ़ा दिया जाएगा. ट्रंप ने जापान और दक्षिण कोरिया से कहा, "अगर किसी भी कारण से आप अपने टैरिफ को बढ़ाने का निर्णय लेते हैं तो जितना आप बढ़ाएंगे उसे हमारी तरफ से लगाए 25 फीसदी में जोड़ दिया जाएगा."

ट्रंप ने टैरिफ को लेकर 12 देशों को लिखा पत्र

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रविवार (6 जुलाई 2025) को कहा था कि टैरिफ का जो लेटर जारी किया जाएगा वो नॉन नेगोशिएबल होगा और इसे चाहें तो स्वीकार कर सकते या नहीं भी कर सकते हैं. ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने 12 देशों को पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनपर उनपर कितना टैरिफ लग रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति पहले यह लेटर शुक्रवार (4 जुलाई 2025) को जारी करने वाले थे, लेकिन राष्ट्रीय अवकाश के कारण इसे टाल दिया गया था.

ब्रिक्स देशों को ट्रंप ने दी चेतावनी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स समूह की अमेरिका विरोधी नीतियों का साथ देने वाले देशों पर 10 फीसदी अतिरिक्त शुल्क लगाने की धमकी दी है. ब्रिक्स मूल रूप से ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल थे. 2024 में इसका विस्तार करके मिस्र, इथियोपिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात को इसमें शामिल किया गया, जबकि इंडोनेशिया 2025 में इसमें शामिल हुआ.

ये भी पढ़ें :  US ने दी ब्रिक्स के देशों को एक्स्ट्रा 10 परसेंट टैरिफ बढ़ाने की धमकी, चीन ने कह दी ऐसी बात ट्रंप को लग जाएगी मिर्ची