अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा युद्ध को खत्म करने का प्लान बनाया है, जिस पर कतर और पाकिस्तान समेत कई देशों ने सहमति जताई है. ट्रंप का कहना है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी योजना पर सहमत हो गए हैं. ट्रंप ने योजना के तहत गाजा का एक नया नक्शा भी बनवाया है. इसके मुताबिक इजरायल और गाजा के बीच एक बफर जोन रहेगा और यह हमेशा बना रहेगा.
इजरायल और गाजा के बीच बफर जोन के लिए कुछ नियम भी हैं. इसके मुताबिक इजरायली सैनिक या फिर फिलीस्तीन के लोग रेखा को पार नहीं कर सकेंगे. ट्रंप ने कहा है कि इजरायल और अन्य देशों ने उनके बताए गए सुझाव पर सहमति जताई है. गाजा में युद्ध रोकने के लिए कुछ और भी प्रस्ताव रखे गए हैं.
नक्शे पर बनी लाइनों का क्या है मतलब
ट्रंप की तरफ से जारी किए गए नक्शे में तीन लाइनें बनी हैं. लाल, पीली और नीली. इसके बाद बफर जोन है. नीली लाइन वह जगह है, जहां अभी इजरायल की सेना का नियंत्रण है. यह लाइन खान यूनूस के करीब है. वहीं इसके बाद पीली रेखा है, जो कि राफा से होकर गुजरती है. इसे फर्स्ट विदड्राअल लाइन कहा गया है. पीली लाइन वह जगह है, जहां बंधकों को छोड़ने के लिए इजरायली सेना आएगी. वहीं लाल लाइन वह जगह है जहां इजरायल की सेना आकर रुक जाएगी.
गाजा युद्ध को खत्म करने के लिए ट्रंप की तरफ से कुछ शर्तें भी रखी गई हैं -
- गाजा को आतंकवाद मुक्त क्षेत्र बनाया जाएगा, जिससे वह अपने पड़ोसी देशों के लिए किसी प्रकार का खतरा नहीं बन सके.
- अगर दोनों पक्ष इस प्रस्ताव पर सहमत हो जाते हैं, तो युद्ध तुरंत खत्म हो जाएगा. इजराइली सेना सहमति अनुसार तय की गई रेखा तक पीछे हट जाएगी, जिससे बंधकों की रिहाई की तैयारी की जा सके.
- इजराइल के समझौते को लेकर सहमति के बाद 72 घंटे के भीतर सभी बंधकों को चाहे वे जीवित हों या मृत, वापस कर दिया जाएगा.
बता दें कि सभी बंधकों की रिहाई के बाद, इजराइल 250 आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदियों को और 7 अक्टूबर 2023 के बाद हिरासत में लिए गए 1700 गाजावासियों को रिहा करेगा. इसके साथ ही इजरायल अपने हर एक बंधक के शव के बदले, 15 गाजावासियों के शव लौटाएगा.