अमेरिका ने सोमवार (11 अगस्त 2025) को एक बड़ा कदम उठाते हुए बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) और उसके छद्म नाम मजीद ब्रिगेड को आधिकारिक तौर पर विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) घोषित कर दिया. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बयान जारी करते हुए फैसले की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि 2019 से BLA ने कई बड़े हमलों की जिम्मेदारी ली है, जिनमें मजीद ब्रिगेड की तरफ से  किया गया हमला भी शामिल है.

BLA पहले से ही अमेरिका की रडार में था और 2019 में इसे विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (SDGT) संगठन घोषित किया गया था. तब से इसने कई आत्मघाती बम विस्फोट, हाई-प्रोफाइल हमले और हाल में हुए जाफर एक्सप्रेस ट्रेन अपहरण जैसी घटनाओं की जिम्मेदारी ली है.

हालिया हमलों की जानकारी कराची से ग्वादर और क्वेटा तकअमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार, 2024 में BLA ने कराची हवाई अड्डे और ग्वादर बंदरगाह प्राधिकरण परिसर के पास हुए आत्मघाती हमलों की जिम्मेदारी ली थी. मार्च 2025 में इस संगठन ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाइजैक किया था, जिसमें 31 लोगों की मौत हुई और 300 से अधिक यात्रियों को बंधक बनाया गया था. इन घटनाओं ने न केवल पाकिस्तान बल्कि पूरे क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता को चुनौती दी. अमेरिकी बयान में कहा गया है कि यह कदम आतंकवाद के वित्तपोषण और समर्थन को रोकने के लिए महत्वपूर्ण है.

FTO घोषित होने के परिणामBLA और मजीद ब्रिगेड को FTO घोषित करने के बाद अमेरिकी सरकार अब उनकी अमेरिका में मौजूद संपत्तियों को जब्त कर सकती है. संगठन को वित्तीय या सीधे तौर पर समर्थन देना आपराधिक अपराध बन जाएगा. अमेरिका अन्य देशों के साथ मिलकर इसके नेटवर्क और संचालन को बंद करने के लिए सहयोग कर सकता है. 

पाकिस्तान और अमेरिका का साझा रुखBLA को पहले ही पाकिस्तान सरकार आतंकवादी संगठन घोषित कर चुकी है. यह संगठन दशकों से खनिज-समृद्ध बलूचिस्तान प्रांत की स्वतंत्रता की मांग करते हुए विद्रोह चला रहा है. हाल ही में अमेरिका ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को भी FTO घोषित किया था.

पाकिस्तान के आर्मी चीफ और फील्ड मार्शल आसिमपाकिस्तान के आर्मी चीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर डेढ़ महीने में दूसरी बार अमेरिका के दौरे पर पहुंचे हैं. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक वह कब अमेरिका पहुंचे इसकी जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, उनके जाने के बाद उन्होंने अमेरिका की धरती से भारत के खिलाफ जहरीला बयान भी दिया है. इसके अलावा हाल के दिनों में अमेरिका और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में मधुरता देखने को मिली है. उसी का असर है कि अमेरिका ने BLA को आतंकवादी संघठन घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: ‘भारत जानता है इससे कैसे निपटना है’, आसिम मुनीर की गीदड़भभकी पर शशि थरूर का करारा जवाब