US-China Dispute: अमेरिका (America) ने अपने दो युद्धपोत (Warship) को रविवार के दिन अंतरराष्ट्रीय जल (International Waters) के माध्यम से ताइवान (Taiwan) जलडमरूमध्य (Strait) से निकाले. अमेरिकी नौसेना (US Navy) ने खुद इसकी जानकारी दी है. दरअसल, अमेरिकी हाउस की स्पीकर नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) ने बीते महीनों ताइवान यात्रा की थी. इस यात्रा से ताइवान और चीन के बीच बढ़े तनाव के बाद ये पहला ऑपरेशन है. 


यूएस 7वें फ्लीट ने कहा कि, यूएसएस एंटिटैम और यूएसएस चांसलरस्विले एक नियमित पारगमन का संचालन कर रहे हैं. बयान में आगे कहा गया कि, युद्धपोत जलडमरूमध्य में एक गलियारे के माध्यम से चले गए जो तटीय राज्य के क्षेत्रीय समुद्र से बहुत दूर हैं.






ताइवान को घेर सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास किया


बता दें, नैंसी की यात्रा के खिलाफ चीन ने ताइवान को घेर कर अपना सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास किया था. वहीं, पिछले कुछ सालों से अमेरिका और पश्चिमी देशों की नौसेनाएं ताइवान जलडमरूमध्य से होकर गुजरती हैं. चीन ने इस कार्रवाई को उकसाने वाला बताया क्योंकि वो ताइवना पर अपना दावा करता हुआ आया है. 


बताते चले, पेलोसी की यात्रा के बाद चीन ने ताइवान के जलडमरूमध्य और आसपास के पानी में नौकायन करने वाले कई युद्धपोत भेजे. 


यह भी पढ़ें.


Explained: ट्विन टावर गिराए जाने की खबरों के बीच पढ़िए भ्रष्टाचार की बिल्डिंग बनने की पूरी कहानी


Noida Twin Towers: ट्विन टावर में ब्लास्ट को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार, जानें कितनी देर बंद रहेगा एक्सप्रेस-वे