अमेरिका: सेना में पांच सिखों को धार्मिक चिह्नों के साथ शामिल किया गया
एजेंसी | 24 Jan 2017 08:05 AM (IST)
वॉशिंगटन: पांच सिखों को उनके धार्मिक चिह्नों को बरकरार रखते हुए अमेरिकी सेना में सेवाएं देने की मंजूरी दे दी गई है. इस कदम से कुछ ही दिन पहले सेना ने नया नियम लागू किया था जिसके तहत कहा गया था कि पगड़ी, हिजाब पहनने वाले या दाढ़ी रखने वाले जवानों को सेना में भर्ती किया जा सकता है. रक्षा मंत्रालय ने 1981 में आस्था की दिखाई देने वाले प्रतीकों को बैन किया था जिसके बाद से अमेरिकी सेना में शामिल होने वाली यह सिखों की सबसे ज़्यादा संख्या है. नए नियमों को चार जनवरी को सार्वजनिक किया गया था जिसके बाद वैसी मुस्किल दूर हो गई जिनकी वजह से पहले सिखों के साथ भेदभाव किया जाता था. सिख कोलिशन के अनुसार अब अमेरिकी सेना में कम से कम 14 ऐसे सिख अमेरिकी हैं जो अपनी धार्मिक आस्था के प्रतीकों के साथ सेवाएं दे रहे हैं.