UN Reaction on Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने कड़े शब्दों में निंदा की है. UNSC ने इस घटना में शामिल आतंकवादियों और हमले के पीछे के साजिशकर्ताओं को जवाबदेह ठहराने और उन्हें कड़ी सजा दिलाने पर जोर दिया है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद रूस, फ्रांस, चीन, अमेरिका और ब्रिटेन ने भी भारत का साथ दिया है और बिना नाम लिए पाकिस्तान को लताड़ लगाई है. 

UNSC ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. साथ ही मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की. बता दें कि इस आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य अस्पताल में भार्ती हैं. इस घटना में बेकसूर लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जिसके बाद से देश-विदेश में इसकी निंदा की जा रही है.

सुरक्षा परिषद ने अपने बयान में कहा कि इन हत्याओं के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. इसके साथ ही परिषद ने संबंधित अधिकारियों के साथ सक्रिय रूप से सहयोग करने की बात कही. सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने दोहराया कि आतंकवाद का कोई भी कृत्य आपराधिक और अनुचित है, चाहे उसका उद्देश्य कुछ भी हो, चाहे वह कहीं भी, कभी भी और किसी के द्वारा भी किया गया हो. उन्होंने इस तरह के खतरों को मिलकर हर तरह से निपटने की अपील की.

भारत के साथ आए कई देश

ब्रिटिश प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर की गई बातचीत में पहलगाम हमले को ‘‘बर्बर’’ करार देते हुए आतंकवाद की निंदा की और कहा कि ब्रिटेन इस दुखद घड़ी में भारत के साथ मजबूती के साथ खड़ा है. नीदरलैंड के प्रधानमंत्री डिक शूफ और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने भी पीएम मोदी से फोन पर बात की और सभी प्रकार के आतंकवाद से लड़ने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

ये भी पढ़ें-

Trump On Pahalgam Attack: 'उनके बीच हजार सालों से लड़ाई चल रही', भारत-पाकिस्तान तनाव पर बोले ट्रंप; पहलगाम हमले पर भी दिया रिएक्शन