'लोगों के दर्द को हमेशा...', गाजा में थमेगा युद्ध! शांति समझौते पर संयुक्त राष्ट्र ने हमास-इजरायल से क्या कहा
Gaza Peace Plan: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ट्रंप की मध्यस्थता वाले गाजा शांति समझौते के पहले चरण का स्वागत किया है. उन्होंने कहा बंधकों को सम्मान के साथ रिहा करना चाहिए.

इजरायल और हमास अमेरिका की मध्यस्थता के बाद शांति समझौते के पहले चरण पर सहमत हो गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए गुरुवार (9 अक्टूबर) को इसकी घोषणा की. इस मामले पर संयुक्त राष्ट्र की भी प्रतिक्रिया आ गई है. यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने पीस प्लान का स्वागत किया है. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि बंधकों को सम्मान के साथ जल्द रिहा करना चाहिए.
यूएन महासचिव गुटेरेस ने एक्स पोस्ट के जरिए कहा, ''मैं गाजा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव समझौते की घोषणा का स्वागत करता हूं. अमेरिका, कतर, मिस्र और तुर्किए ने इसे सफल बनाया है. मैं उनके कूटनीतिक प्रयासों की सराहना करता हूं.''
उन्होंने कहा, ''मैं सभी संबंधित पक्षों से अपील करता हूं कि वे इस समझौते की सभी शर्तों का पूरी तरह पालन करें. सभी बंधकों को सम्मान के साथ रिहा किया जाना चाहिए. स्थाई युद्धविराम सुनिश्चित किया जाना चाहिए. यह संघर्ष अब हमेशा के लिए रुकना चाहिए.''
I welcome the announcement of an agreement to secure a ceasefire & hostage release in Gaza, based on the proposal put forward by @POTUS. I commend the diplomatic efforts of the United States, Qatar, Egypt & Türkiye in brokering this desperately needed breakthrough.
— António Guterres (@antonioguterres) October 9, 2025
I urge all…
यूएन ने साथ देने का किया वादा
गुटेरेस ने कहा, ''गाजा में मानवीय सहायता और जरूरत के सामान की आपूर्ति बिना किसी दिक्कत के होनी चाहिए. लोगों के दर्द को हमेशा के लिए खत्म करना होगा. संयुक्त राष्ट्र इस समझौते को सफल बनाने में पूरा सहयोग करेगा.''
बता दें कि इजरायल और हमास के बीच लंबे वक्त से चल रहा युद्ध अब खत्म होने वाला है. दोनों के बीच हुए समझौते के तहत कैदियों को जल्द ही रिहा किया जाएगा. इसके साथ ही गाजा के नक्शे में बदलाव भी किया गया है. एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, हमास इस हफ्ते के अंत तक सभी 20 जीवित बंधकों को रिहा कर देगा.
Source: IOCL























