Russia-Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार (8 अप्रैल) को एक चौंकाने वाला बयान दिया हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि रूस की सेना के साथ चीनी सैनिक भी युद्ध में शामिल हो चुके हैं. जेलेंस्की का कहना है कि यूक्रेनी सेना ने दो चीनी सैनिकों को पूर्वी यूक्रेन के दोनेत्स्क क्षेत्र में बंदी बनाया है.
उन्होंने आगे बताया कि कुल 6 चीनी लड़ाके यूक्रेनी सैनिकों से भिड़े हैं. संभावना है कि रूस की अन्य यूनिटों में भी कई और चीनी सैनिक शामिल हो सकते हैं. जेलेंस्की ने पकड़े गए एक चीनी सैनिक का वीडियो भी जारी किया है, ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक स्पष्ट संदेश जाए. उन्होंने कहा कि मैंने हमारे अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे चीन सरकार से इस पर आधिकारिक जवाब हासिल करें. हालांकि, अब तक चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से कोई बयान नहीं आया है.
उत्तर कोरिया के बाद अब चीन? कुछ महीनों पहले रूस को उत्तर कोरिया से सैन्य सहायता मिलने की खबरें आई थीं, जिसके तहत कुर्स्क क्षेत्र में उत्तर कोरियाई सैनिकों की तैनाती हुई थी. उस दौरान कई नॉर्थ कोरियाई सैनिकों की युद्ध के दौरान मौत हो गई थी. हालांकि, चीन से जुड़े ताजा मामले में अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि पकड़े गए चीनी नागरिक चीन के आदेश पर काम कर रहे थे या निजी तौर पर लड़ाई में शामिल हुए थे. चीन की सरकार ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. न ही पकड़े गए लोगों की पहचान को स्वीकारा या नकारा है.
अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया और अमेरिका की भूमिकाजेलेंस्की ने यह भी कहा कि वह इस मामले पर अमेरिका और पश्चिमी सहयोगियों की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र और G7 स्तर तक ले जाने की बात कही है. हालांकि, इस घटना से पहले ही अमेरिका उन देशों को चेतावनी दे चुका है, जो रूस का यूक्रेन के खिलाफ लड़ाई में मदद पहुंचा रहे हैं.