Zelensky Urges to Stop War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि उनका देश रूस के साथ युद्ध को लेकर बातचीत फिर से शुरू करने के लिए तैयार है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जेलेंस्की के हवाले से मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि रूस यूक्रेन से अपने सैनिकों को वापस बुलाए और युद्ध पर विराम लगाए. साथ ही हम उनके साथ फिर से बातचीत करने के लिए तैयार हैं.


जेलेंस्की ने 23 फरवरी का जिक्र क्यों किया?


उन्होंने युद्ध शुरू होने से पहले दिन का जिक्र करते हुए कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को रोकने के लिए 23 फरवरी की स्थिति पर फिर से बात होनी चाहिए. मुझे यूक्रेन के लोगों द्वारा यूक्रेन के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया था, न कि किसी प्रकार के मिनी यूक्रेन के राष्ट्रपति के रूप में. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 23 फरवरी की स्थिति के संदर्भ से पता चलता है कि यूक्रेन रूस के साथ शांति बनाने से पहले क्रीमिया पर फिर से कब्जा करने पर जोर नहीं दे सकता है.


प्रायद्वीप पर 8 साल पहले रूस ने कब्जा कर लिया था. रूस और यूक्रेन के बीच राजनयिक वार्ता को फिर से शुरू करने का आह्वान करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने हमारे सभी पुलों को नष्ट कर दिया है. यूक्रेनी और रूसी प्रतिनिधिमंडलों ने मार्च के अंत में इस्तांबुल, तुर्की में व्यक्तिगत रूप से शांति वार्ता के अपने नवीनतम दौर का आयोजन किया.


युद्ध जारी रखने के लिए की थी फंड की मांग


इससे पहले जेलेंस्की ने युद्ध जारी रखने के लिए ग्लोबल फंड रेसिंग प्लेटफॉर्म की शुरूआत की थी. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील भी की थी कि एकजुट होकर ही इस युद्ध को रोका जा सकता है. अगर रूस की बर्बादी से उबरना है तो सभी को मदद करनी होगी और यूक्रेन उनकी मदद को हमेशा याद रखेगा. इससे पहले जेलेंस्की ने सरेंडर करने से मना कर दिया था और पूरी ताकत से रूसी हमलों का जवाब देने की बात कही थी.


ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: मारियुपोल के स्टील प्लांट में घमासान लड़ाई जारी, विजय दिवस से पहले शहर का अंतिम गढ़ जीतना चाहती है रूसी सेना


ये भी पढ़ें: Russian Air Raid on School: रूस ने पूर्वी यूक्रेन के स्कूल पर की बमबारी, 60 लोगों के मारे जाने की आशंका