Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मारियुपोल दौरे की निंदा की है. गौरतलब है कि रविवार को पुतिन अचानक यूक्रेन के मारियुपोल शहर पहुंच गए थे. जबकि इस शहर पर रूसी सेना ने पिछले साल मई से कब्ज़ा कर रखा है. सोशल मीडिया पर इसके फोटो और वीडियो भी वायरल हो चुके हैं. 


यूक्रेन के राष्ट्रपति के सहायक माईखायलो पोडोलीक ने रविवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बंदरगाह शहर मरियुपोल के औचक दौरे की निंदा की. उन्होंने कहा कि अपराधी हमेशा अपराध स्थल पर लौटता है. हजारों मारियुपोल परिवारों के हत्यारे शहर के खंडहरों और कब्रों की प्रशंसा करने आए थे. बता दें कि पुतिन ने हेलीकॉप्टर से मारियुपोल के लिए उड़ान भरी, फिर कार से शहर के कई जिलों में घूमे और स्थिति का जायजा लिया. सूत्रों के मुताबिक पुतिन के साथ रूस के उप प्रधानमंत्री मराट खुसुलिन कार में साथ थे, जिन्होंने बताया कि शहर का पुनर्निर्माण कैसे किया जा रहा है. 






मारियुपोल दौरे पर पहुंचे पुतिन ने अपने सैन्य अभियान के शीर्ष कमान से भी मुलाकात की. सूत्रों के मताबिक, दोनों की बैठक दक्षिणी रूस में रोस्तोव-ऑन-डॉन कमांड पोस्ट पर हुई. रूसी मीडिया के मुताबिक, पुतिन लोगों से बातचीत कर और शहर में कार दौड़ाकर लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि पश्चिमी यूरोपीय देशों की एकजुटता और लामबंदी के बावजूद वह यूक्रेन के मसले पर दृढ़ हैं और हरसंभव मुकाबले को तैयार हैं. 


ये भी पढ़ें: Emergency Alert: ब्रिटेन में खतरा होने पर बजेगी फोन की घंटी, होने जा रहा इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का परीक्षण