सर्जरी बीच में छोड़ नर्स के साथ रंगरलियां मनाने चला गया डॉक्टर, 8 मिनट बाद लौटा... पाकिस्तान की फिर हुई इंटरनेशनल बेइज्जती!
ब्रिटेन में पाकिस्तान के डॉ. सुहैल अंजुम पर गॉल ब्लैडर ऑपरेशन के दौरान मरीज को छोड़कर नर्स के साथ संबंध बनाने का आरोप लगा. गलती का एहसास होने के बाद उन्होंने सभी संबंधितों से माफी मांगी.

ब्रिटेन के ग्रेटर मैनचेस्टर स्थित टेमेसाइड अस्पताल में 16 सितंबर 2023 को एक गंभीर घटना सामने आई, जिसमें पाकिस्तान के 44 वर्षीय कंसल्टेंट एनेस्थेटिस्ट डॉ. सुहैल अंजुम पर आरोप है कि उन्होंने गॉल ब्लैडर सर्जरी के दौरान मरीज को एनेस्थीसिया में छोड़कर दूसरी ऑपरेटिंग थिएटर में एक नर्स के साथ यौन संबंध बनाने की कोशिश की. यह घटना उनके एक सहकर्मी नर्स एनटी ने देखी और रिपोर्ट की, जिन्होंने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया.
BBC की रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. अंजुम लगभग आठ मिनट बाद ऑपरेशन पूरा करने के लिए लौटे. उन्होंने माना कि इससे मरीज की जान खतरे में पड़ सकती थी, हालांकि किसी तरह की हानि नहीं हुई. उन्होंने व्यक्तिगत परेशानियों जैसे अपनी बेटी के समय से पहले जन्म और वैवाहिक तनाव को इस घटना के पीछे का कारण बताया.
फरवरी 2024 में डॉ. सुहैल अंजुम ने छोड़ा अस्पताल
न्यूज वेबसाइट The Independent के मुताबिक, डॉ. सुहैल अंजुम ने मेडिकल प्रैक्टिशनर्स ट्रिब्यूनल सर्विस (MPTS) को बताया कि उन्होंने फरवरी 2024 में टेमेसाइड अस्पताल छोड़ दिया और तब से पाकिस्तान लौट गए हैं. हालांकि, उन्होंने ब्रिटेन में अपने चिकित्सा करियर को फिर से शुरू करने की इच्छा व्यक्त की और आश्वासन दिया कि यह एक बार की गलती थी और दोबारा नहीं होगी.
डॉ. अंजुम ने मानी गलती
साक्ष्य देते हुए डॉ. अंजुम ने कहा, "यह काफी शर्मनाक था. मेरी ही गलती थी. मैंने सिर्फ अपने मरीज और खुद को ही नहीं, बल्कि अपने सहयोगियों को भी निराश किया." उन्होंने कहा कि नर्स एनटी को भी इस घटना के कारण परेशानियों में डाला गया.
डॉ. अंजुम ने बताया कि यह घटना उनके परिवार के लिए तनावपूर्ण समय में हुई थी. जनवरी 2023 में उनकी बेटी का समय से पहले जन्म हुआ, जिसका वजन बहुत कम था. उन्होंने कहा, "मेरी पत्नी की डिलीवरी बहुत कठिन और तनावपूर्ण थी. उस समय हम एक-दूसरे के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ नहीं पाए." उन्होंने सभी संबंधित लोगों से माफी मांगी और कहा, "मैं इस गलती को सुधारने का मौका चाहता हूं."
ये भी पढ़ें-
नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कार्की, PM मोदी का आया पहला रिएक्शन; जानें क्या कहा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























