UK Issues Guidelines On Monkeypox: दुनिया के देशों में तेजी से फैल रही मंकीपॉक्स की बीमारी को लेकर यूके की हेल्थ एजेंसी ने गाईडलाइन्स जारी की हैं. इसमें हेत्थ एजेंसी ने कहा है कि यदि मंकीपॉक्स के मरीज  ठीक महसूस कर रहे हैं तो वो घर पर ही आइसोलेटेड हो सकते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक मंकीपॉक्स पेनडेमिक का रूप नहीं लेगा, हालांकि इस वायरस के बारे में अभी कई बातें नामालूम हैं. मंकीपॉक्स का प्रकोप मई के शुरूआती दिनों से हुआ था.


डब्ल्यूएचओ ने बताया है कि इसके बाद से ही ये बीमारी दुनिया के 20 देशों में अपने पैर पसार चुकी है. इसमें 300 सस्पेक्टेड और कंर्फम केस हैं. मंकीपॉक्स का प्रकोप अचानक से होना और इसका फैलना दुनिया के लिए खतरे की घंटी है, क्योंकि ये भी नजदीकी संपर्क में आने से फैलती है. यहां हम आपको मंकीपॉक्स से जुड़ी कुछ अहम बातें बताने जा रहे हैं.


मंकीपॉक्स के प्रकोप के बारे में पांच लेटेस्ट अपटेडः


1- दि यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी (The UK Health Security Agency) की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में मंकीपॉक्स के 71 नए मरीज मिले हैं. सोमवार को यूके हेल्थ एजेंसी ने अपनी गाईडलाइन्स में कहा है कि अगर मंकीपॉक्स के मरीजों को ज्यादा दिक्कत नहीं है तो वो घर पर ही रह सकते हैं. हालांकि इस दौरान उन्हें जरूरी एहतियात रखते हुए अन्य लोगों के नजदीकी संपर्क में आने से बचाव करना होगा.


2- वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन(WHO) ने सोमवार को कहा कि मंकीपॉक्स पेनडेमिक का रूप लेने की संभावना नहीं हैं, हालांकि इस वायरस के बारे में अभी कई ऐसी बातें हैं जो अभी जाननी बाकी हैं. इस बीमारी ने सबसे पहले अपना प्रकोप अफ्रीकी देशों में दिखाया था और ये वहीं अधिक फैली थी. 


3- कांगों की  हेल्थ ऑथोरिटीज के मुताबिक, देश में  मंकीपॉक्स से नौ लोगों की मौत हो गई है.कांगों की सानकुरू हेल्थ डिवीजन के अनुसार, देश में मंकीपॉक्स के 465 कंफर्म्ड केस हैं. ये देश सेंट्रल और वेस्ट अफ्रीका में मंकीपॉक्स से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक है.


4- नाईजीरिया में इस साल मंकीपॉक्स से मौत का पहला मामला सामने आया था. देश के दि नाईजीरिया सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशंस(The Nigeria Centre for Disease Control and Prevention) ने 66 संदेहास्पद केसों में से 21 केस कंफर्म किए थे. मंकीपॉक्स  नाईजीरिया, वेस्ट और सेंट्रल अफ्रीका में  सामान्यतः एनडेमिक ( Endemic ) की तरह फैला है.


5- स्पेनिश हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक स्पेन में मंकीपॉक्स के केस बढ़कर 122 तक पहुंच गए हैं. यूनाइटेड किंगडम, पुर्तगाल और स्पेन यूरोप के ऐसे देशों में शामिल हैं जहां इस बीमारी ने लोगों को सबसे अधिक प्रभावित किया है. इस महाद्वीप के अन्य देशों में बेल्जियम, फ्रांस,जर्मनी, नीदरलैंड, इटली और स्वीडन में भी मंकीपॉक्स के मामले आए हैं. 


ये भी पढ़ें:Monkeypox In Nigeria: नाइजीरिया में इस साल मंकीपॉक्स से पहली मौत, 21 मामलों की पुष्टि


ये भी पढ़ें:Monkeypox: क्या मंकीपॉक्स का प्रकोप एक महामारी का रूप लेगा, जानें क्या कहना है WHO का?