UK-India Relation: ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के लिए आज, शुक्रवार 28 अक्टूबर को भारत पहुंचेंगे. वे अपने समकक्ष भारत के विदेश मंत्री डॉ जयशंकर से मिलेंगे और यूके-भारत संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे. सबसे पहले आज वे मुंबई जाएंगे और फिर शनिवार को नई दिल्ली जाएंगे. मुंबई में वे 2008 में ताज पैलेस होटल में शहर के आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देंगे.


शनिवार को ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधी समिति की विशेष बैठक में हिस्सा लेने के लिए नई दिल्ली जाएंगे. वहां वे दुनिया के देशों से ऑनलाइन आतंकवाद से लड़ने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान करेंग, जिसमें वैश्विक आतंकी भर्ती अभियान और हमलों की लाइव स्ट्रीमिंग शामिल है.


2030 रोडमैप पर चर्चा करेंगे भारत-ब्रिटेन


नई दिल्ली में वे विदेश सचिव एस जयशंकर से 2030 रोडमैप पर नवीनतम चर्चा करने के लिए मिलने वाले हैं, जिसमें दोनों देश एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत अगले दशक में यूके और भारत के बीच सहयोग को बढ़ावा देने की ऐतिहासिक प्रतिबद्धता को दोहराएंगे.


गुरुवार को पीएम मोदी ने पीएम सुनक से की बात


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से फोन पर बातचीत की. मोदी ने उन्हें ब्रिटेन के PM बनने पर बधाई दी और दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) की उम्मीद जताई. पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.


पीएम मोदी ने कहा कि एक व्यापक और संतुलित मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए वह और सुनक सहमत हैं. हम अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे.


ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक ने पीएम मोदी से मिली बधाई पर उन्हें धन्यवाद कहा. सुनक ने सोशल मीडिया पर लिखा- आपकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. ब्रिटेन और भारत में बहुत कुछ है और मैं इस बात को लेकर उत्साहित हूं कि हमारे दो महान लोकतंत्र आने वाले वर्षों में अपनी सुरक्षा, रक्षा और आर्थिक साझेदारी को और मजबूत करेंगे.


यह भी पढ़ें:


पुतिन ने पश्चिमी देशों पर यूक्रेन में खतरनाक खूनी 'डर्टी गेम' का लगाया आरोप, कहा- दुनिया अब किसी की बपौती नहीं