UAE Working Hours in Ramadan : रमजान का पवित्र महीना एक मार्च, 2025 से शुरू होने जा रहा है. इसे लेकर पूरी दुनिया में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस पूरे मार्च महीने के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा (उपवास) रखते हैं, इस दौरान वे करीब 13 से 14 घंटे बिना कुछ खाए-पिए रहते और अपनी दिनचर्चा के काम करते हैं. वहीं, यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) की सरकार ने रमजान के मौके पर नौकरी-पेशा लोगों के लिए एक बेहद खास घोषणा की है.
UAE के मंत्रालय ने की घोषणा
यूनाइटेड अरब अमीरात के मानव संसाधन और अमीरातीकरण मंत्रालय (MOHRE) ने सोमवार (24 फरवरी) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल से इस घोषणा की जानकारी साझा की है. मंत्रालय ने कहा, “मंत्रालय इस पवित्र रमजान के महीने के दौरान प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए रोजाना काम के घंटों में 2 घंटे की कमी का ऐलान करती है. कंपनियां अपने काम की जरूरतों और उसकी प्रकृति के मुताबिक रमजान के दौरान काम के घंटों में कमी कर सकती है.”
UAE सरकार के बयान के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात में रमजान के दौरान 8 घंटे के शिफ्ट न होकर सिर्फ 5 से 3 घंटे की ही रहेगी. इसमें रमजान में विशेष कर शुक्रवार के दिन काम की शिफ्ट 9 बजे से 12 बजे तक यानी सिर्फ 3 घंटे रहेगी और हफ्ते के अन्य दिनों में शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 2:30 बजे यानी साढ़े 5 घंटे की होगी.
70 प्रतिशत स्टाफ को दे सकते हैं वर्क फ्रॉम होम
यूएई सरकार ने कंपनियों को अपने 70 प्रतिशत स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम देने की भी अनुमति दे दी है. ये सभी रियायत देने के पीछे सरकार का उद्देश्य रमजान के दौरान कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना है. UAE के अलावा सऊदी अरब, कतर आदि देशों ने भी ऐसे कदम उठाए हैं. वहीं, भारत में भी कुछ राज्य सरकारों ने मुस्लिम कर्मचारियों के लिए काम के घंटों में कटौती की है.
UAE में कितने घंटे का होगा रोजा
संयुक्त अरब अमीरात में मुसलमान समुदाय के लोग इस साल करीब 13 से 14 घंटे तक रोजा रखेंगे. इस दौरान रोजेदार मुसलमान सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक बिना कुछ खाए-पिए रहते हैं. वहीं, रमजान के दौरान मुसलमान नमाज, तरावीह और कुरान भी पाबंदी के साथ पढ़ते हैं और किसी भी गलत काम को करने से बचते हैं.
यह भी पढ़ेंः 2014 के बाद दक्षिण कोरिया में पहली बार हुआ कुछ ऐसा कि एक्सपर्ट ने भी कहा- अभी यह चिंता की बात