US Gun Shooting: अमेरिका के फ्लोरिडा से एक बेहद ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने बिना किसी ठोस वजह के सिर्फ शक के आधार पर दो लोगों पर गोली चला दी, क्योंकि उसे लगा कि वे फिलिस्तीनी हैं. असल में ये दोनों लोग इजरायली सैलानी थे. यह घटना नस्लीय और धार्मिक नफरत के बढ़ते मामलों की एक और मिसाल है, जो अमेरिका में हाल के वर्षों में बढ़ती जा रही है.
मियामी बीच पुलिस के अनुसार 27 साल के मार्डेचाई ब्राफमैन नाम के व्यक्ति को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. उस पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया है. ब्रैफमैन ने इस बात पर विश्वास किया कि वह इन दोनों लोगों को फिलिस्तीनी समझकर पर गोली चला रहा था.
ट्रक से उतरकर कर दी फायरिंगपुलिस की रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्राफमैन मियामी बीच से ट्रक लेकर जा रहा था. तभी सड़क किनारे चल रहे दो लोगों पर आरोपी शख्स की नजर पड़ी. हमलावर तुरंत अपने ट्रक से उतारा और बिना किसी ठोस आधार के इजरायली लोगों पर गोलियां बरसा दी. इस हमले में एक व्यक्ति के कंधे और दूसरे के हाथ में गोली लगी, लेकिन किस्मत से दोनों की जान बच गई.
अमेरिका में धार्मिक और नस्लीय हिंसा की घटनाएंयह घटना अमेरिका में बहुधा धार्मिक और जातीय हिंसा की बीमारी को फिर से उजागर करती है. हाल ही में गाजा युद्ध के बाद से अमेरिका में मुस्लिम, फिलिस्तीनी और यहूदी विरोधी हिंसा की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. मानवाधिकारों के अनुसार, टेक्सास में एक फिलिस्तीनी-अमेरिकी बच्चे की पानी में डुबाने में हत्या करने की कोशिश की गई, जबकि इलिनॉय में एक छह साल के फिलिस्तीनी-अमेरिकी बच्चे की चाकू से हत्या कर दी गई. इसके अलावा मिशिगन, मैरीलैंड और शिकागो में भी यहूदी समुदाय पर हमले हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी मूल के मेयर ने कर दी भविष्यवाणी, बता दिया की कौन सी दो टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेलेंगी