Vijay Kumar Died in Turkiye Earthquake: तुर्किए में आए भूकंप के बाद से लापता एक भारतीय नागरिक की मौत की पुष्टि हुई है. तुर्किए में स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया कि 6 फरवरी के भूकंप के बाद से तुर्किए में लापता एक भारतीय नागरिक विजय कुमार की डेड बॉडी मिली है. उस बॉडी की पहचान कर ली गई है. होटल के मलबे के बीच उनका मृत शरीर मिला है. भारतीय दूतावास ने जानकारी दी कि हम दुख के साथ सूचित करते हैं कि तुर्की में 6 फरवरी के भूकंप के बाद से लापता भारतीय नागरिक विजय कुमार का शव मिल गया है और मालट्या में एक होटल के मलबे से उसकी पहचान की गई है, जहां वह व्यापारिक यात्रा पर थे.

तुर्किए में 6 फरवरी को विनाशकारी भूकंप में आया था, अब तक 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई तो वहीं 85 हजार से भी ज्यादा लोग घायल हो गए. इस भूकंप में कई भारतीय नागरिक भी हताहत हुए हैं.

डेड बॉडी पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैंतुर्किए में स्थित भारतीय दूतावास ने विजय कुमार के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा कि उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदना. हम उनके पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द उनके परिवार तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं. हालांकि, पहले भी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने पुष्टि की थी कि लापता विजय की तलाश जारी है, लेकिन आज उनकी डेड बॉडी मिल गई. विजय कुमार 24 मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल के एक कमरे में रुके हुए थे.

युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशनतु्र्किए में युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. भारत ने एनडीआरएफ की टीम को भेजा है साथ में 90 मेंबर की मेडिकल टीम भी गई है. उनके पास मेडिकल इमरजेंसी के सारे चीजें मौजूद है. वहां मौजूद दुनिया के लगभग 84 देशों की रेस्क्यू टीम का कहना है कि मरने वालों की नंबर में और ज्यादा बढ़ोतरी होने की आशंका है. तुर्किए में लगभग 10 हजार इमारतें गिर चुकी है और करीब 1 लाख इमारतों को नुकसान पहुंचा है. 

ये भी पढ़ें:कितनी तीव्रता का भूकंप विनाशकारी होता है? अगर कभी 10 तीव्रता का आया तो होगा ये