Turkey Earthquake: तुर्किए के हाते प्रांत में आया भूकंप. भूकंप की तीव्रता 5.0  मापी गई है. तुर्किए की राष्ट्रीय आपदा और आपात प्रबंधन अथॉरिटी (AFAD) ने भूकंप की पुष्टि की है. इस से पहले भी तुर्किए के हाते प्रांत में 20 फरवरी को एक और 6.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था. तुर्किए की आपदा प्रबंधन एजेंसी एएफएडी ने जानकारी दी थी कि 6.4 तीव्रता का भूकंप हाते प्रांत के डेफने शहर के आसपास केंद्रित था.


इसी हफ्ते आया था भूकंप 


तुर्किए के स्थानीय मीडिया एनटीवी ने कहा था कि भूकंप के कारण कुछ क्षतिग्रस्त इमारतें ढह गईं थी, लेकिन किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं मिली. तुर्किए की सरकारी अनादोलु एजेंसी ने कहा था कि भूकंप के झटके सीरिया, जॉर्डन, इस्राइल और मिस्र में महसूस किए गए थे.


सोमवार (20 फरवरी) को आए झटकों ने पूरे भूकंप क्षेत्र में दहशत फैला दी थी. भूकंप प्रभावित इलाके में कई लोग पहले की आपदा से आहत थे. वो लोग तंबुओं में रह रहे थे और अपनी कारों में सो रहे हैं. रिपोर्टों के अनुसार, अदाना शहर में शेरेटन होटल, जहां शुरुआती भूकंप में कई इमारतें ढह गई थीं, इमारत को खाली करने के लिए परिवार अपने सामान के साथ लिफ्ट में घुस गए.


इमारतों से दूर रहने की चेतावनी दी
तुर्किए के एक सांसद सेरकन टोपाल, जो सोमवार के भूकंप के दौरान हाते में ही थे. उन्होंने कहा था कि मुझे डर है कि लोग हताहत हुए हैं. उन्होंने कहा कि नए भूकंप क्षेत्र में अभी भी जीवित बचे लोगों को आश्रय देने के लिए और भी ज्यादा चुनौती बढ़ सकता है. अधिकारियों ने बताया कि अब हमें और भी अधिक तंबुओं की आवश्यकता होगी. हमने किसी को भी घरों में घुसने के लिए माना किया है.


तुर्किए की राजधानी अंकारा में पत्रकारों से बात करते हुए उपराष्ट्रपति फुअत ओकटे ने जानकारी दी थी 20 फरवरी को आए भूकंप में आठ लोग घायल हुए हैं और भूकंप क्षेत्र के निवासियों को क्षतिग्रस्त इमारतों से दूर रहने की चेतावनी दी है.


ये भी पढ़ें:Oman Earthquake: तुर्किए, सीरिया के बाद ओमान में भूकंप, नागरिकों ने महसूस किए झटके, जानिए ताजा अपडेट