वाशिंगटन: कोरोना वायरस संकट से जूझ रहे अमेरिका के राष्ट्रपति ने अपनी संचार टीम में फेरबदल करते हुए प्रेस सचिव को हटा दिया है. और अन्य नए कर्मचारियों को शामिल कर लिया गया. आपको बता दें पिछले साल जून से प्रेस सचिव और व्हाइट हाउस की संचार निर्देशक रहीं स्टेफनी ग्रीशम अब ट्रंप की टीम से बाहर हैं. उन्होंने कभी कोई औपचारिक संवाददाता सम्मेलन नहीं किया. वह मेलानिया ट्रम्प की चीफ ऑफ स्टाफ की नई भूमिका संभालेंगी.


ट्रंप के अभियान की शीर्ष प्रवक्ता केलीग मैक्एनी ट्रंप की चौथी प्रेस सचिव का कार्यभार संभालेंगी. इन घटनाक्रमों की जानकारी रखने वाले प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि पेंटागन प्रवक्ता एलिसा फराह सामरिक संचार का नेतृत्व करेंगी. अभी इन फैसलों का औपचारिक एलान नहीं किया गया है.


यह फेरबदल ऐसे समय में किया गया है जब राष्ट्रपति अपने कार्यकाल के सबसे बड़े संकट का सामना कर रहे हैं. कोरोना वायरस से अमेरिका में 12 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़े.

24 घंटे में ही डॉनल्ड ट्रंप के बदले सुर, हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा भेजने के लिए भारत की तारीफ की


Lockdown: पीएम मोदी की विपक्षी नेताओं से बातचीत, सरकार के कदमों की दी जानकारी, एकजुट होने को कहा