नई दिल्लीः इतिहास में 22 फरवरी की तारीख एक बड़ी घटना के साथ दर्ज है. 22 फरवरी 1997 वह दिन था, जब स्कॉटलैंड के रोसलिन संस्थान में शोधकर्ताओं की एक टीम ने ऐलान किया कि उन्हें पहली बार किसी स्तनधारी जीव से निकाली गई कोशिका से 'क्लोन' बनाने में सफलता मिली. इसे दशक की सबसे बड़ी घटना कहा गया. ये 'क्लोन' भेड़ जिसे 'डॉली' नाम दिया गया था.
दरअसल पांच जुलाई 1996 को पैदा हुई थी, लेकिन इसकी घोषणा सात माह बाद फरवरी में की गई. इससे पहले भी क्लोनिंग की जाती थी, लेकिन वह भ्रूण कोशिकाओं से की गई थी. यह पहला मौका था, जब क्लोनिंग के लिए व्यस्क कोशिका का इस्तेमाल किया गया.
'डॉली' भेड़ सात साल तक जीवित रही और फरवरी 2003 में इसकी मौत हो गई. इसके शरीर को स्कॉटलैंड के म्यूजिम में सहेजकर रखा गया है ताकि तमाम लोगों को विज्ञान की इस अनूठी उपलब्धि को देखने का मौका मिले.
· 1731: अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन का जन्म.
· 1821: स्पेन ने फ्लोरिडा राज्य को 50 लाख डॉलर में अमेरिका को सौंप दिया.
· 1907: लंदन में मीटर वाली पहली कैब चलाई गई.
· 1556: मुग़ल सम्राट नसीरुद्दीन हुमायूं का निधन.
· 1944: महात्मा गांधी की पत्नी कस्तूरबा गांधी का निधन.
· 1958: देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का निधन हुआ था.
· 1974: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को मान्यता प्रदान की.
· 1980: शीतकालीन ओलंपिक खेलों में अमेरिका की आइस हाकी टीम ने खिताब की दावेदार सोवियत टीम को हराकर ओलंपिक खेलों के इतिहास का बड़ा उलटफेर किया.
· 1996: हवाला कांड ने भारतीय राजनीति में तूफान ला दिया. जांचकर्ताओं ने हवाला व्यापारी जैन बंधुओं की डायरियों से मिली जानकारी के आधार पर तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिंह राव सरकार के कई सदस्यों को भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी बनाया.
· 1935: अमेरिका ने विमानों के व्हाइट हाउस के ऊपर से उड़ान भरने पर रोक लगाई.
· 1997: भेड़ डॉली का 'क्लोन' बनाया गया.
· 1991: अमरीका के तत्कालीन राष्ट्रपति जार्ज बुश ने इराक को कुवैत से अपनी सेना हटाने को कहा और ऐसा न करने पर हमला करने की चेतावनी दी.
पाकिस्तान की टूटती कमर । मास्टर स्ट्रोक का फुलएपिसोड