पंजाब के संगरूर, होशियारपुर और एसबीएस नगर से ईरान गए 3 भारतीय लापता हो गए हैं. ईरान की राजधानी तेहरान में भारतीय दूतावास ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि लापता तीनों को तत्काल खोजने के प्रयास किए जा रहे हैं. तीनों की पहचान हुशनप्रीत सिंह (संगरूर), जसपाल सिंह (एसबीएस नगर) और अमृतपाल सिंह (होशियारपुर) के रूप में की गई है. ये सभी एक मई को तेहरान पहुंचने के तुरंत बाद लापता हो गए थे.
इन तीनों भारतीय नागरिकों के परिवार के सदस्यों ने भारतीय दूतावास को सूचित किया है कि ईरान की यात्रा करने के बाद उनके रिश्तेदार लापता हैं. दूतावास ने इस मामले को ईरानी अधिकारियों के सामने मजबूती से उठाया और अपील करते हुए कहा है कि लापता भारतीयों का तत्काल पता लगाया जाना चाहिए. एम्बेसी ने तीनों भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.
भारतीय दूतावास ने जारी किया बयान
भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी कर कहा कि वो अपनी तरफ से किए जा रहे प्रयासों के बारे में परिवार के सदस्यों को नियमित रूप से अपडेट कर रहे हैं. दूतावास ने कहा कि वो अपने प्रयासों की उनके परिवार के सदस्यों को नियमित रूप से जानकारी दे रहे हैं.
किडनैपर्स ने मांगी एक करोड़ की फिरौती
पंजाब में एक एजेंट ने तीनों को दुबई-ईरान मार्ग से ऑस्ट्रेलिया भेजने का वादा किया था. उसने कथित तौर पर उन्हें आश्वासन दिया था कि उन्हें ईरान में रहने की सुविधा दी जाएगी, लेकिन एक मई को ईरान पहुंचने के तुरंत बाद उनका अपहरण कर लिया गया. परिवारों ने बताया कि किडनैपर्स ने एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी.
11 मई के बाद से परिवार का नहीं हो पा रहा संपर्क
परिवार के मुताबिक, किडनैपर्स ने पीले रंग की रस्सियों से बंधे और हाथों से खून टपकता हुआ एक वीडियो भेजा था. उन्होंने बताया कि पैसे न भेजने पर उन्होंने तीनों को जान से मारने की धमकी दी थी. पीड़ित किडनैपर्स के फोन से अपने परिवार के सदस्यों से बात करते थे. हालांकि 11 मई के बाद से परिवार का उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. होशियारपुर का वो एजेंट जिसने इन लोगों को विदेश भेजा था, वो कथित तौर पर लापता है.
ये भी पढ़ें:
पहलगाम हमले में बाल-बाल बची सिंगापुर की महिला, पीएम मोदी को भेजा इमोशनल मैसेज- 'कोई और ऐसा नहीं...'