China Organ Donation: चीन के शेनयांग शहर के वोलोंग कब्रिस्तान और चीन चिकित्सा विश्वविद्यालय के हेफिंग परिसर में हाल ही में 'जीवन, आशा - 2025 राष्ट्रीय मानव अंग दान स्मरणोत्सव और संवर्धन समारोह' का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम ने समाज में मानव अंग दान के महत्व और इसके मानवीय पहलुओं पर चर्चा को उजागर किया.
इस आयोजन में बताया गया कि चीन में स्वैच्छिक अंगदान पंजीकरण की संख्या 70.5 लाख से अधिक हो गई है. अब तक नागरिकों की मृत्यु के बाद 58 हजार से अधिक अंग, 63 हजार शरीर और 1.1 लाख कॉर्निया दान किए जा चुके हैं. इन प्रयासों से अंग विफलता के कारण पीड़ित 1.7 लाख मरीजों की जान बचाई गई है और 1 लाख लोगों को दृष्टि का उपहार मिला है. यह आंकड़े अंग दान के सकारात्मक प्रभावों और इसकी समाज पर पड़ने वाली गहरी छाप को दर्शाते हैं.
मानव अंग दाताओं की याद में बनाए गए स्मारक स्थल
देशभर में 280 से अधिक स्मारक स्थल मानव अंग दाताओं की याद में बनाए गए हैं. ये स्मारक स्थल समाज को दान की गरिमा समझाने और इसे स्वीकार करने की प्रेरणा देते हैं. इसके अलावा, प्रत्येक वर्ष छिंगमिंग महोत्सव के दौरान, स्थानीय रेड क्रॉस सोसाइटियां दान की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विविध स्मारक गतिविधियों का आयोजन करती हैं.
इन कार्यक्रमों का उद्देश्य है कि लोग अंग दान को एक सम्मानजनक कार्य मानें और इस मानवीय प्रयास में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित हों. स्मरणोत्सव ने मानवता की महानता को रेखांकित किया. अंग दान न केवल जरूरतमंद मरीजों की जिंदगी बचाने का काम करता है, बल्कि समाज में प्रेम, समर्पण और सहयोग की भावना को भी बढ़ाता है. इस कार्यक्रम ने चीन में मानव अंग दान के क्षेत्र में हो रही प्रगति को उजागर करते हुए सामाजिक जागरूकता को और मजबूत किया.
यह भी पढें -
ट्रंप ने 32% टैरिफ लगया तो भड़का ताइवान, कहा- यह सही नहीं हम जल्द शिकायत करेंगे