कभी कभी ओवर एक्साइटमेंट भी आपको नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसा ही कुछ एक मोटो रेस में भी देखने को मिला. इस रेस में एक मोटो रेसर को लगा कि वह अपने प्रतिद्वंदियों को आसानी से हरा देगा लेकिन उसे इस रेस में खुद ही हार का सामना करना पड़ा.
दरअसल, ये मामला गोयना के सेंट्रल ब्राजीलियन सिटी का है जहां मोटो रेस चल रहा था. Andre Verissimo नाम का रेसर रेस में जीत के बहुत करीब पहुंच गया था, इसके बाद उसने पीछे पलटकर अपने प्रतिद्वंदियों को देखा. एक समय ऐसा आया जब इस रेस में उनके प्रतिद्वंद्वी उनसे बहुत दूर दिख रहे थे. ऐसा माना जा रहा था कि रेसर (Andre Verissimo) बहुत आसानी से इस रेस को जीत लेगा लेकिन अपनी ही गलती के कारण उसे इस रेस में हार का सामना करना पड़ा.
एंड लाइन पर पहुंचकर रोक दी बाइक
इस रेस में उनके पीछे दो और प्रतिद्वंद्वी थे. ऐसा लग रहा था कि रेसर ( Andre) आसानी से ये मैच जीत लेगा. लेकिन रेसर ने एंड लाइन के पास पहुंचकर अपने दोनों प्रतिद्वंदियों को देखा. रेसर ने देखा कि वे दोनों उससे काफी पीछे थे, इसी वजह से उसने अपने बाइक रोक दी और आराम करने लगा. थोड़ी ही देर बाद दोनों रेसर शख्स के पास पहुंच गए और देखते ही देखते उससे आगे निकल गए.
लोग कर रहे आलोचना
Andre Verissimo ने जब दोनों को खुद से आगे पाया तो उसने जल्दी से अपनी बाइक स्टार्ट की लेकिन वह दोनों से जीत नहीं पाया. यहां तक कि वह इस रेस में दूसरा स्थान भी हासिल नहीं कर पाया. (Andre Verissimo) की हार के बाद लोग अब उनकी आलोचना कर रहे हैं. उनका कहना है कि शख्स को रेस ख़त्म कर के ही आराम करना चाहिए थे. उसे अपनी गलती की वजह से इस रेस में हार मिली है.
ये भी पढ़ें :-
काले कौवे को माना जाता है दुनिया का सबसे चालक पक्षी, ये रही वजह