WHO on Omicron Variant: ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच WHO ने चिंता जताई है. डब्ल्यूएचओ की दक्षिण-पूर्व एशिया की रीजनल डायरेक्टर डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि वैश्विक स्तर पर COVID-19 का खतरा ज्यादा है. वेरिएंट का उभरना बता रहा है कि महामारी खत्म नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक आंकड़ों से पता चलता है कि Omicron वेरिएंट के खिलाफ वैक्सीन की प्रभावशीलता कम हो सकती है.
खेत्रपाल ने कहा कि ओमिक्रोन के खिलाफ वैक्सीन के इफेक्ट का पूरी तरह से आकलन करने के लिए पर्याप्त सबूत मिलने में अभी कुछ सप्ताह और लगेंगे. हमें Omicron को हल्का समझकर दरकिनार नहीं करना चाहिए. भले ही ओमिक्रोन कम गंभीर बीमारी का कारण बन रहा है. उन्होंने कहा कि मामलों की बढ़ती संख्या एक बार फिर स्वास्थ्य प्रणालियों को प्रभावित कर सकती है.
उन्होंने ये भी कहा कि ठोस निष्कर्ष निकालने के लिए ज्यादा डाटा की जरूरत है. ओमिक्रोन से क्या गंभीर बीमारियां पैदा हो सकती हैं, इसको लेकर अभी सीमित डेटा है. आने वाले हफ्तों में ओमाइक्रोन से जुड़े मामले की गंभीरता के बारे में अधिक जानकारी की उम्मीद है. खेत्रपाल बोलीं कि वर्तमान सीमित साक्ष्य के आधार पर Omicron किसी अन्य पिछले वेरिएंट की तुलना में सबसे तेज स्पीड से फैल रहा है. दक्षिण अफ्रीका के उभरते हुए आंकड़े बताते हैं कि ओमिक्रोन के चलते कोविड से पुन: संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.
इसे भी पढ़ें- ABP C Voter Survey: पंजाब में सीएम की पसंद कौन? चरणजीत चन्नी, कैप्टन अमरिंदर सिंह और अरविंद केजरीवाल में है बड़ा फासला