Texas School Shooting: टेक्सास (Texas) के एक प्राथमिक स्कूल (Elementary School ) में एक हमलावर ने मंगलवार को अंधाधुंध गोलियां चलाकर  19 बच्चों समेत 21 लोगों की हत्या कर दी. हमलावर की पहचान साल्वाडोर रामोस (Salvador Ramos) के रूप में हुई है. रामोस का घटना से कुछ समय पहले का एक टेक्स्ट संदेश सामने आया है, जिसमें उसने लिखा था, ‘आई एम अबाउट टू (मैं करने वाला हूं)’


बताया जा रहा है कि हमलावर “salv8dor_” नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट इस्तेमाल कर रहा था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उसने एक लड़की को बंदूक की तस्वीर में टैग करने के बाद अपने अकाउंट से मैसेज किया था. लड़की का कहना है कि वह रामोस को नहीं जानती. लड़की के मुताबिक वह डर गई थी और उससे पूछा कि उसने राइफल्स की तस्वीर में उसे टैग क्यों किया.


12 मई को लड़की को किया मैसेज
रामोस ने लड़की को 12 मई (गुरुवार) को मैसेज करके कहा था, “तुम मेरी बंदूक की तस्वीरों को रीपोस्ट करोगी.” उसके मैसेज पर लड़की का जवाब अगले दिन आता है. वह कहती है, “तुम्हारी बंदूकों से मेरा क्या लेना-देना.” इस पर रामोस जवाब देता है, “बस, तुमको टैग करना चाहता था.”


मंगलवार 24 को फिर किया रामोस ने मैसेज


12 मई के बाद रामोस ने लड़की को 24 मई मंगलवार को फिर मैसेज किया.



  • रामोस ने मैसेज किया- "मैं करने वाला हूं,"

  • लड़की ने पूछा - "किस बारे में?"

  • उसने उत्तर दिया: "मैं आपको 11 बजे से पहले बता दूंगा."

  • रामोस ने कहा कि वह उसे एक घंटे में टेक्स्ट करेगा और उसे जवाब देना ही होगा.

  • "मेरे पास एक सीक्रेट है जो मैं आपको बताना चाहता हूं" - रामोस ने अपने मुंह को ढंकते हुए एक स्माइली चेहरे वाले इमोजी के साथ मैसेज भेजा.

  • 'आभार जताओ मैंने तुम्हें टैग किया.' - रामोस ने लिखा

  • लड़की ने जवाब दिया 'नहीं, यह डरावना है,' उसने आगे कहा: 'मैं मुश्किल से तुम्हें जानती हूं और तुमने मुझे कुछ बंदूकों के साथ एक तस्वीर में टैग किया है?'

  • रामोस ने लड़की को अपना राज कभी नहीं बताया. सुबह 9:16 बजे उसका आखिरी संदेश था "मैं बाहर हूं."


इसके करीब ढाई घंटे बाद उवाल्डे शहर के रॉब एलीमेंट्री स्कूल में मंगलवार दोपहर गोलियों की आवाजें सुनाई दीं.


टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने बताया कि मंगलवार शाम को कहा, ‘‘उसने भयंकर गोलीबारी करके लोगों की हत्या कर दी. 14 बच्चे और एक अध्यापक मारा गया.’’ बाद में मृतक संख्या बढ़ गई और गोलीबारी में 19 बच्चों और दो वयस्कों की मौत होने की जानकारी दी गई.


अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रामोस ने स्कूल जाने से पहले अपनी दादी को गोली मारी. बताया जा रहा है कि उनका इलाज चल रहा है.


लड़की ने क्या कहा
लड़की को जब पता टेक्सास स्कूल शूटिंग के बारे में पता चला तो उसने बेहद डर के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त की. उसने लिखा, 'वह एक अजनबी था , मैं उसके बारे में कुछ नहीं जानती, उसने मुझे अपनी बंदूक पोस्ट में टैग करने का फैसला किया." उसने लिखा, "मुझे पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए बहुत खेद है, मुझे नहीं पता कि क्या कहना है.'


लड़की ने फिर कहा, "मेरा उसे जवाब देने का एकमात्र कारण यह था कि मैं उससे डर गई, काश मैं जागती रहती, कम से कम उसे अपना अपराध न करने के लिए मनाने की कोशिश करती. मुझे नहीं पता था.'  जब एक इंस्टाग्राम यूजर (Instagram User) ने पूछा कि क्या वह उसकी प्रेमिका (Girlfriend) है, तो उसने जवाब दिया: 'मैं उसे नहीं जानती और मैं टेक्सास (Texas) में भी नहीं रहती.'


यह भी पढ़ें: 


Texas Shooting: 'हमारा देश लकवाग्रास्त हो चुका है', टेक्सास के स्कूल में गोलीबारी के बाद गन लॉबी पर भड़के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा


Texas School Shooting: टेक्सास शूटिंग को लेकर राष्ट्रपति बाइडेन का देश के नाम संबोधन, कहा - बंदूकों की लॉबी के खिलाफ कब खड़े होंगे?