Child Sexual Abuse Case In US: अमेरिकन स्टेट कैलिफोर्निया की नेशनल सिटी में एक महिला टीचर, जो 'टीचर ऑफ द ईयर' (Teacher of the Year) का अवॉर्ड से सम्मानित की गई थी, वो अब बाल यौन शोषण मामले में 14 आरोपों का सामना कर रही है. उसके खिलाफ एक 13 वर्षीय छात्रा के साथ "अनुचित संबंध" स्थापित करने के आरोप लगाए गए. अब वो जेल में है. यह मामला अब दुनियाभर की मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है.
'टीचर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड जीतने वाली शिक्षिका को जेल लाटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जैकलीन मा (Female Teacher Jacqueline Ma) नेशनल सिटी में एक प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका थीं. वह कैलिफोर्निया के लिंकन एकर्स एलीमेंट्री स्कूल में पढ़ाती थीं. उनके रूम में छठी कक्षा तक के बच्चों की क्लास लगती थी. पढ़ाई में उनके बेहतरीन योगदान को देखते हुए उन्हें हाल ही में 'टीचर ऑफ द ईयर' अवार्ड से सम्मानित किया गया. तब जैकलीन ने कहा था- बच्चों के लिए ‘चैंपियन’ बनना महत्वपूर्ण है. सबने उनकी तारीफ में तालियां बजाई थीं.
उसके बाद जैकलीन के दिन तब फिरने लगे, जब उनके खिलाफ गंभीर शिकायत आई. उस पर एक बच्चों का यौन-शोषण करने के आरोप लगे. पुलिस ने निगरानी शुरू की, तब सामने आया कि जैकलीन एक 13 वर्षीय छात्रा के साथ 'कुकर्म' कर रही थी. जिसके बाद जैकलीन को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे काउंटी जेल में डाल दिया गया.
बच्चों के साथ छेड़खानी करती थी टीचर, अब गिरफ्त में जैकलीन की उम्र लगभग 34 साल है. वह अभी जवान हैं, लेकिन उनको सजा होने पर उनकी बाकी जिंदगी सलाखों के पीछे ही बीतने के आसार हैं. एक समाचार विज्ञप्ति के अनुसार, नेशनल सिटी में सोमवार को एक दंपति ने पुलिस डिपार्टमेंट से यह कहते हुए संपर्क किया था कि उन्हें डर है कि उनकी 13 वर्षीय बेटी के साथ अनुचित व्यवहार किया जा रहा है. इसके अगले दिन, स्कूल में टीचर पर चुपके से निगाह रखी गई, उसके बाद उसकी गिरफ्तारी पक्की हो गई.
लास कॉलिनास डिटेंशन फैसिलिटी में रखी गईपुलिस के अनुसार, उसे पहले भी "कई गुंडागर्दी के आरोपों" में जेल में डाल दिया गया था और जमानत पर रिहा कर दिया गया था. हालांकि, इस बार वह अब लास कॉलिनास डिटेंशन फैसिलिटी में कैद में रखी जा रही है, और उसे जमानत भी नहीं मिलने वाली. इधर, पुलिस ने संदिग्ध आपराधिक गतिविधि के बारे में ज्यादा विवरण नहीं दिया है क्योंकि कथित पीड़ित नाबालिग है.
इन 14 आरोपों का सामना कर रही जैकलीन जैकलीन पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी रखने के 7 मामलों और बच्चों के यौन शोषण के 4 मामलों का आरोप लगाया गया है. उस पर एक बच्चे के साथ भद्दी व कामुक हरकतें करने के भी दो आरोप लगाए गए हैं. अंत में, उस पर एक गवाह को गवाही देने से रोकने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: संघर्षों से भरी है भारत की पहली महिला टीचर की कहानी, जानिए सावित्रीबाई फुले का योगदान